नासिक में दो अवैध कॉल सेंटर रैकेट्स का पर्दाफाश !

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नासिक में कुछ निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित दो अवैध कॉल सेंटर रैकेट्स का पर्दाफाश किया है, जो “स्वगन बिज़नेस सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड” के नाम से चलाए जा रहे थे।

नासिक, 14 सितंबर 2025 ! केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने नासिक में कुछ निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित दो अवैध कॉल सेंटर रैकेट्स का पर्दाफाश किया है, जो “स्वगन बिज़नेस सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड” के नाम से चलाए जा रहे थे। यह जानकारी जॉंच एजेंसी ने आज, रविवार को दी।

सी.बी.आई. ने 11 सितंबर को चार निजी व्यक्तियों और अज्ञात लोक सेवकों तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोप है कि अभियुक्तों ने नासिक में दो अवैध कॉल सेंटर चला रखे थे जिनके माध्यम से वे ब्रिटिश नागरिकों को ठगने का कार्य कर रहे थे। सी.बी.आई. ने तगड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को अरेस्ट भी किया है। वे यू. के. के नागरिकों को बीमा एजेंट/सरकारी अधिकारी बन कर धोखा दे रहे थे।

सी.बी.आई. के अनुसार, इन कॉल सेंटर्स में लगभग 60 लोग काम कर रहे थे। वे वीओआईपी (VoIP) तकनीक के  माध्यम से चकमा देकर, नकली नंबरों और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पीड़ितों को उनके क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी साझा करने और अस्तित्वहीन बीमा Policies के लिए भुगतान करवा कर धोखा देते थे।

सी.बी.आई. ने नासिक, कल्याण (ठाणे) समेत कई जगहों पर छापेमारी की, जहाँ से उन्हें कई आपत्तिजनक डिजिटल सबूत मिले। इनमें पीड़ितों का डेटा, नकली बीमा पॉलिसी स्क्रिप्ट, आठ मोबाइल फोन, आठ कंप्यूटर सिस्टम/सर्वर और 5 लाख रुपये की बिना हिसाब की नकदी शामिल थी।

अपराध से हुई कमाई कथित तौर पर पे-पाल और बैंकिंग चैनलों के माध्यम से भेजी जाती थी, जिनके खाते आरोपियों द्वारा संचालित किए जाते थे।

दो आरोपियों को 13 सितंबर को विधिक औपचारिकताओं के बाद गिरफ्तार किया गया और उन्हें विशेष सी.बी.आई. अदालत, ठाणे में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 15 सितंबर तक पीसीआर रिमांड पर भेज दिया है।

 

इस प्रकरण में जॉंच अभी जारी है।