ललित मोदी के भाई समीर मोदी रेप, ब्लैकमेलिंग और धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार !

दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोती के भाई और बिजनेसमैन समीर मोदी को गुरुवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। समीर मोदी पर एक महिला ने साल 2019 से लगातार रेप, ब्लैकमेलिंग और धोखा देने का आरोप लगाया है।

नयी दिल्ली, 19 सितम्बर 2025 ! दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोती के भाई और बिजनेसमैन समीर मोदी को गुरुवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। समीर मोदी पर एक महिला ने साल 2019 से लगातार दुष्कर्म, धोखा देने और धमकी के मामले में गंभीर आरोप लगाये हैं।

महिला ने 10 सितंबर को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (रेप) और 506 (धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज करायी थी। इसके बाद बिजनेसमैन के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था। गुरुवार को यूरोप की बिजनेस ट्रिप से लौटने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। दिल्ली की एक अदालत ने समीर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।

साकेत कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की तीन दिन की अतिरिक्त पुलिस रिमांड माँगी। इस दौरान शिकायतकर्ता महिला के वकील ने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है और इसे इन-कैमरा (बंद कमरे में) सुना जाए। समीर मोदी के वकील ने इसका विरोध किया और कहा कि जमानत जैसे मामलों की सुनवाई इन-कैमरा नहीं की जाती। हालाँकि, अदालत ने शिकायतकर्ता की दलील को उचित माना और इन-कैमरा सुनवाई का आदेश दिया। कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर दी।

समीर के वकील ने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। एडवोकेट सिमरन सिंह ने एक बयान में कहा FIR झूठी और मनगढ़ंत आरोपों पर आधारित है।मामला समीर मोदी से पैसे ऐंठने के लिए दर्ज किया गया है।

महिला का आरोप है कि समीर मोदी ने उसे रेप का खुलासा करने पर हत्या की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक महिला का आरोप है कि बिजनेसमैन ने फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में कॅरियर का मौका देने के बहाने 2019 में उससे संपर्क किया था। समीर ने दिसंबर 2019 में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित अपने आवास पर उसे बुलाया और जबरदस्ती की।

महिला ने बताया कि बिजनेसमैन ने शादी का झूठा वादा करके उसके साथ कई बार रेप किया। मारपीट की और ब्लैकमेल किया। महिला जानती थी कि समीर मोदी पहले से ही शादीशुदा है। उसने दावा किया कि बलात्कार का खुलासा करने पर उसे और उसके परिवार को हत्या की धमकी दी गयी।

दूसरी तरफ समीर के वकीलों की तरफ से जारी बयान में दावा किया गया है कि महिला 2019 से समीर मोदी के साथ रिलेशनशिप में थी। दावे के मुताबिक समीर मोदी ने 8 और 13 अगस्त को अलग-अलग पुलिस अधिकारियों के सामने महिला के खिलाफ जबरन वसूली और ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करायी थी।

समीर के वकीलों ने दावा किया कि उनके पास बिजनेसमैन और महिला के बीच हुई व्हाट्सएप चैट भी है जिसमें उसने 50 करोड़ की माँग की है। वकीलों ने दिल्ली पुलिस पर तथ्यों की जाँच किए बिना जल्दबाजी में गिरफ्तारी का आरोप लगाया।

समीर मोदी के लिंक्ड-इन प्रोफाइल के अनुसार वे मोदी एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर, मोदी केयर फाउंडेशन और कलरबार कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं। ललित मोदी ‘मोदी एंटरप्राइजेज’ का प्रेसिडेंट है।

यह पहली बार नहीं है जब समीर मोदी विवादों में रहे हैं। इससे पहले भी वह कई विवादों में घिर चुके हैं। पहले अपने पिता के. के. मोदी की 11000 करोड रुपए की संपत्ति को लेकर विवाद में रहे। समीर मोदी की अपनी माँ बीना मोदी और भाई बहनों के साथ यह कानूनी लड़ाई वर्षों से चल रही है।

कोर्ट में यह मामला लगातार सुनवाई के दौर से से गुजर रहा है। यही नहीं, पिछले साल समीर मोदी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी माँ के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर ने ‘गोडसे फिलिप्स इंडिया’ की बोर्ड मीटिंग के दौरान उन पर हमला किया।

समीर मोदी का आरोप था कि यह हमला उन्हें कंपनी के बोर्ड से हटाने की साजिश का हिस्सा था, हालाँकि उनकी माँ की तरफ से इन आरोपों से इनकार किया गया, लेकिन अगस्त 2024 में समीर को कंपनी के बोर्ड से हटा भी दिया गया थ। समीर तीन भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। इसमें फरार ललित मोदी और चारु मोदी भी हैं।

ललित मोती के भाई समीर मोदी गिरफ्तार