भारतीय युवतियों ने कज़ाख़स्तान को U20 फुटबॉल में दी शिकस्त !

भारत की अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ने कज़ाख़स्तान दौरे की शुरुआत जीत के साथ की। उन्होंने शनिवार को शिमकेंट स्थित बीआईआईके स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए दो मैत्री मैचों में से पहले मुकाबले में कज़ाख़स्तान अंडर-19 टीम को 3-2 से हराया।

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर 2025 ! भारत की अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम ने कज़ाख़स्तान दौरे की शुरुआत जीत के साथ की। उन्होंने शनिवार को शिमकेंट स्थित बीआईआईके स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए दो मैत्री मैचों में से पहले मुकाबले में कज़ाख़स्तान अंडर-19 टीम को 3-2 से हराया।

सिबानी देवी नोंगमेइकापम ने दूसरे मिनट में नेहा के दाहिनी ओर से आए क्रॉस पर गोल कर भारत के लिए खाता खोला। इसके बाद 15वें मिनट में अंजू चानू कयेनपैबाम ने नेहा की ही सहायता से बढ़त को दोगुना कर दिया, जैसा कि एआईएफएफ वेबसाइट के अनुसार बताया गया।

कज़ाख़स्तान ने 23वें मिनट में झनेल तालासबायेवा की पेनल्टी के जरिए एक गोल कर अंतर घटाया , लेकिन पूजा ने हाफ टाइम से पहले ही भारत की बढ़त दो गोल की कर दी। उन्होंने राइट-बैक रेमी थोकचोम के शानदार पास पर गोल किया।

मैच के अंतिम क्षणों में नाज़िम अल्दानज़र ने मेज़बानों के लिए एक और पेनल्टी गोल किया, लेकिन भारत ने मजबूती से रक्षा करते हुए जीत सुनिश्चित की।
‘यंग टाइग्रेस’ (भारतीय अंडर-20 टीम) अब 28 अक्टूबर को कज़ाख़स्तान के खिलाफ एक और मुकाबला खेलेगी, जो एएफसी अंडर-20 महिला एशियन कप 2026 की तैयारियों का हिस्सा है।

भारत की U20 महिला टीम:
मोनालिशा देवी मोइरांगथेम (गोलकीपर) (रिबांसी जामू 46′),
रेमी थोकचोम, थॉइबिसाना चानू तोजम (निशिमा कुमारी 46′),
अरिना देवी नेमीराकपम (लिंगदेइकिम 46′),
नेहा (खुशबू सरोज 71′),
पूजा, सिबानी देवी नोंगमेइकापम (बबिता कुमारी 71′),
शुभांगी सिंह (कप्तान) (विक्सित बारा 71′),
अंजू चानू कयेनपैबाम (दीपिका पाल 46′),
सिंडी रेमरुआतपुई कोल्नी, काजल डिसूज़ा।