
शनिवार को पानीपत के कोहंड के एसडी हरित स्कूल में स्वर्गीय संदीप शर्मा की पुण्य स्मृति में अंतरराज्यीय भाषण एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित 10 राज्यों की टीमों ने भाग लिया एक टीम में दो विघार्थी थे। जिसमें से एक ने सुप्रसिद्ध कवियों की कविताओं का कविता पाठ किया और दूसरे ने चयनित विषयों पर भाषण दिया।
इस प्रतियोगिता में स्कालर इंग्लिश एकेडमी सीबीएसई स्कूल सूरत ने स्कूल शिक्षक राज द्विवेदी के नेतृत्व में स्कूल के दो छात्रों कुणाल अग्रवाल एवं अरमान सिंह ने भाग लिया एवं व्यक्तिगत तौर पर भाषण प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ में स्कालर इंग्लिश एकेडमी सूरत ने इसमें दूसरा स्थान हासिल किया।
स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी राजेश माहेश्वरी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
स्कूल प्रिंसिपल महेंद्र तायड़े ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह टीम के सामूहिक प्रयास से ही सम्भव हो सका है, उन्होंने कहा कि टीम आगामी आयोजित प्रतियोगिताओं में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके गुजरात का ही नहीं अपितु अपने स्कूल का भी नाम रोशन करेंगी।
