
कोहिमा में ए.आर. रहमान द्वारा नागा अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो की स्थापना !
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और संगीत मार्तण्ड ए.आर. रहमान ने शुक्रवार को ए.आर. रहमान द्वारा नागा अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो की स्थापना की घोषणा की। यह अत्याधुनिक रेकॉर्डिंग एवं रिहर्सल सुविधा कोहिमा में स्थापित की जाएगी।
कोहिमा (नागालैंड), 27 दिसंबर 2025 ! नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और संगीत मार्तण्ड ए.आर. रहमान ने शुक्रवार को ए.आर. रहमान द्वारा नागा अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो की स्थापना की घोषणा की। यह अत्याधुनिक रेकॉर्डिंग एवं रिहर्सल सुविधा कोहिमा में स्थापित की जाएगी।
ए. आर. रहमान द्वारा परिकल्पित इस स्टूडियो में अत्याधुनिक रिकॉर्डिंग सुविधाएँ, एक परफॉर्मेंस ऑडिटोरियम तथा सहायक रचनात्मक बुनियादी ढाँचा शामिल होगा। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
नागालैंड सरकार और वहाँ के लोगों के स्नेह एवं सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ए. आर. रहमान ने कहा,“नागालैंड की संगीत आत्मा दुर्लभ है, जो ईमानदार, मौलिक और अपनी सँस्कृति में गहराई से रची बसी है। नागा इंटरनेशनल स्टूडियो को एक ऐसे मंच के रूप में परिकल्पित किया गया है, जहाँ यह विरासत विश्व-स्तरीय रचनात्मकता से मिल सके। इससे क्षेत्र के युवा कलाकारों को सहयोग करने, प्रयोग करने और ऐसा संगीत रचने का अवसर मिलेगा, जिसकी गूँज केवल राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सुनाई दे।”उन्होंने आगे कहा,“इस सपने को साकार करने में सहयोग और दूरदृष्टि के लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. नेफ्यू रियो, नागालैंड सरकार और टीएएफएमए (TAFMA) का आभारी हूँ ।”
रहमान ने मंगलवार को डॉक्यूमेंट्री ‘हेडहंटिंग टू बीटबॉक्सिंग’ का ट्रेलर भी लॉन्च किया। इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन रोहित गुप्ता ने किया है और इसका निर्माण स्वयं ए. आर. रहमान ने किया है। यह फिल्म नागालैंड के संगीत पुनर्जागरण और उसकी विकसित होती रचनात्मक पहचान को दस्तावेज़ करती है।
नागा इंटरनेशनल स्टूडियो का डिज़ाइन ब्लूक्यूब आर्किटेक्ट्स और रियासदीन रियान द्वारा तैयार किया गया है। इस परियोजना को टास्क फोर्स फॉर म्यूज़िक एंड आर्ट्स (TAFMA) तथा नागालैंड निवेश एवं विकास प्राधिकरण (IDAN) द्वारा सुगम बनाया गया है।
