सूरीनाम में चाकू से हमले की घटना : यूएई ने की निंदा !

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सूरीनाम गणराज्य की राजधानी परामारिबो के बाहरी इलाके में हुए एक आपराधिक चाकू हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में बच्चों सहित कई लोगों की मौत हुई और अनेक लोग घायल हुए।

अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात), 30 दिसंबर 2025 ! संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सूरीनाम गणराज्य की राजधानी परामारिबो के बाहरी इलाके में हुए एक आपराधिक चाकू हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में बच्चों सहित कई लोगों की मौत हुई और अनेक लोग घायल हुए।

इस घटना में सूरीनाम की राजधानी पारामारिबो के निकट रिशेल्यू गाँव में बीवी से फोन पर हुई लड़ाई के बाद एक शख्स ने आप खो कर अपने 4 बच्चों संग नौ लोगों की हत्य कर दी थी। पड़ोसियों ने बताया कि जब पत्नी ने कहा कि वह बच्चों को लेने खुद नहीं आएगी, बल्कि किसी और को भेजेगी, तो गुस्साए हमलावर ने पहले अपने बच्चों पर हमला किया और फिर पड़ोसियों के घरों में घुसकर उन पर वार किए।

एक बयान में यूएई के विदेश मंत्रालय (MoFA) ने ऐसे आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा दोहराई और निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाली हर प्रकार की हिंसा को स्थायी रूप से खारिज करने की अपनी नीति की पुष्टि की। मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की हिंसा सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के उद्देश्य से की जाती है, जिसे यूएई किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करता।

यूएई ने अपने  विदेश मंत्रालय केमाध्यम से इस आपराधिक घटना पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की, साथ ही सूरीनाम की सरकार और वहां के लोगों के साथ भी संवेदना प्रकट की। इसके अलावा सभी घायलों के भी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।