विश्व रक्तदाता दिवस आज: आबादी के लिहाज से देश में रक्तदान में गुजरात अव्वल
सूरत: देश में रक्तदान के मामले में गुजरात की गणना अग्रणी राज्यों में होती है। आबादी के लिहाज से देश में सबसे ज्यादा रक्तदान के मामले में गुजरात पहले स्थान पर है। राज्य में कुल रक्तदान में से 77 फीसदी स्वैच्छिक रक्तदान है। RC
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एचओ) की मार्गदर्शिका के अनुसार आबादी में एक फीसदी लोग भी रक्तदान करें तो जरूरत पूरी हो जाती है, इसकी तुलना में गुजरात में यह डेढ़ गुना से अधिक हहै।गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले वर्ष राज्य में 9.88 लाख यूनिट रक्तदान किया गया था इसमें से 77 प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान है। इस आधार पर देखा जाए तो देश के राज्यों की आबादी के आधार पर सबसे अधिक रक्तदान गुजरात के लोग करते हैं। गुजरात में आबादी के आधार पर 1.63 फीसदी रक्तदान किया जा रहा है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन की मार्गदर्शिका (एक फीसदी) से ज्यादा है।
गुजरात में 183 ब्लड बैंक
राज्य के रक्तदाताओं की संवेदनशीलता के कारण कोरोना काल में भी रक्त की कमी महसूस नहीं की गई। गुजरात में 183 ब्लड बैंक में से 140 में कंपोनेट सेपरेशन की सुविधा मौजूद है। 151 ब्लड बैंक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए मान्य हैं। कोरोना काल में 42 बैंक में प्लाज्मा देने की सुविधा थी जो राज्यवासियों के लिए काफी मददगार साबित हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में ब्लड बैंक हैं