आदिपुरुष फिल्म का श्री बजरंग सेना ने किया पुरजोर विरोध
भगवान राम और हनुमान जी के गलत चित्रण पर भड़के हितेश विश्वकर्मा
सूरत। स्टार कास्ट से भरी और भगवान राम पर आधारित फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। विभिन्न हिंदू संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं, तब श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा भी खुल कर फिल्म के विरोध में खड़े हो गए हैं। खास तौर पर फिल्म में भगवान श्री राम और हनुमान जी के चित्रण पर उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया है और इस तरह की फिल्म को रिलीज होने से रोकने की मांग की है।
फिल्म का विरोध करते हुए हितेश विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान राम और हनुमान में हम हिंदू सनातन धर्म की अटूट आस्था है। उनके जीवन चरित्र से हम बहुत कुछ सीखते हैं। सफल और सुखमय जीवन जीने के लिए भगवान राम का जीवन चरित्र मार्गदर्शक है, लेकिन आदिपुरूष फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म में रामायण के पौराणिक पात्रों के चित्रण करने में अपनी मर्यादा तोड़ी है। फिल्म में भगवान श्री राम और हनुमान जी का चित्रण विपरीत किया गया है। उनकी वेशभूषा से भी छेड़छाड़ की गई है। हनुमान जी को चमड़े के वस्त्र पहनते हुए दिखाना कितना उचित है? हितेश विश्वकर्मा ने फिल्म को हिंदू धर्म और संस्कृति को तोड़ने वाली फिल्म बताते हुए फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की। यदि फिल्म रिलीज होती है तो हिंदू सनातनियों से इस फिल्म का बहिष्कार करने की भी अपील हितेश विश्वकर्मा और श्री बजरंग सेना ने की।
गौरतलब है कि आदिपुरुष फिल्म का टीजर रिलीज होने के साथ ही फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया था और विभिन्न संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं। यही नहीं एक अधिवक्ता ने फिल्म के खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दायर की थी।