सूरत में आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया नेशनल CA कॉन्फ्रेंस का समापन
– देशभर से एक हजार से अधिक CA रहे मौजूद, विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर की चर्चा
सूरत: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सूरत ब्रांच द्वारा 24 जून और 25 जून को सूरत में ऑल इंडिया नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सूरत ब्रांच के सीए अरुण नारंग, वाइस चेयरमैन सीए दुशयंत विठलानी, सेक्रेटरी सीए अश्विन भाऊवाला, ट्रेजरर सीए शैलेश लाखनकिया, सीए प्रितेश शाह और अन्य कमेटी सदस्यों के अनुसार इस सम्मेलन में पूरे भारत से 1000 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने भाग लिया।
इस वर्ष नेशनल कान्फ्रेंस का उद्घाटन ICAI अध्यक्ष CA अनिकेत सुनील तलाटी, PDC अध्यक्ष CA प्रसन्न कुमार डी., CCM CA पुरूषोत्तम खंडेलवाल और अन्य ICAI पदाधिकारियों और सूरत ब्रांच के कमेटी सदस्यों ने किया। इस अवसर पर कांफ्रेंस के प्लेटिनम स्पॉन्सर CASX के संस्थापक CA ऋषिक पटेल भी उपस्थित थे।
कॉन्फ्रेंस में विभिन्न विषयों पर विश्लेषण किया गया। जिसमें श्री विक्रम कोटक द्वारा पूंजी बाजार, CCM- CA उमेश शर्मा द्वारा आईटीसी मुकदमेबाजी का अतीत, वर्तमान और भविष्य, डॉ. (CA) अमन चुघ द्वारा डी- डॉलराइजेशन, पूर्व प्रमुख CA सुनील तलाटी द्वारा सीए के लिए विदेशी अवसर, CCM CA पीयूष छाजेड़ द्वारा इंटरनेशनल टैक्सेशन, CA (Adv) कपिल गोयल द्वारा टैक्स लिटिगेशन, का दिलीप देसाई द्वारा प्रोफेशनल लैंडस्केप की फाइल में नवीनता को प्रज्वलित करते हुए अपने अनुभव के साथ बड़े पैमाने पर प्रस्तुत किया गया। साथ ही CEO/ CFO के रूप में CA के विषय पर सिम्फनी के कार्यकारी निदेशक CA नृपेश शाह और बीकाजी के CEO CA ऋषभ जैन द्वारा एक पैनल चर्चा आयोजित की गई। इसके अलावा, किसी भी पूछताछ का सामना करते समय बरती जाने वाली सावधानियों और तैयारी के विषय पर Adv (CA) तुषार हेमानी, CA जतिन क्रिस्टोफर और Adv (CA) निपुण सिंघवी द्वारा एक पैनल चर्चा आयोजित की गई।
इसके अलावा, सूरत शहर के सीए द्वारा चलाए जा रहे “शिक्षा अभियान” के तहत मनपा (नगर निगम) संचालित सुमन स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्रों को अकाउंट विषय पढ़ाने की सेवाएं प्रदान करने में जिन्होंने योगदान दिया ऐसे सभी CA को सम्मानित किया गया।