खेत मजदूर बनकर सूरत पुलिस ने उत्तरप्रदेश से हत्या के आरोपी को दबोचा
सूरत: तीन साल पहले सूरत के लिंबायत थाना क्षेत्र में हत्या कर फरार हुए एक आरोपी को पकड़ने में सूरत पुलिस सफल रही। पुलिस ने तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश के एक गांव में खेत मजदूरों के साथ खेतों में मजदूरी कर आरोपी पर निगरानी रखी और उसे पकड़ लिया।
शहर पुलिस के जोन 2 की एलसीबी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन साल पहले हत्या कर फरार हुआ आरोपी उत्तर प्रदेश में अपने गांव में मौजूद है। सूचना के आधार और एएसआई जनकसिंह और उनकी टीम उत्तर प्रदेश पहुंची। यहां उन्हें कोई पहचान न ले इस लिए स्थानीय लोगों जैसा भेष धारण किया। यहीं नहीं पुलिस ने खेत मजदूर बनकर मकई के खेतों में भी काम किया। आखिरकार हत्या के आरोपी अजय राम अचल यादव को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। आरोपी को लेकर सूरत पहुंची पुलिस ने आरोपी का कब्जा लिंबायत पुलिस को सौंप दिया है।