गुजरात सरकार की मार्गदर्शक समिति में “मंत्रा” की नियुक्ति
गुजरात सरकार के गांधीनगर स्थित इंडस्ट्रियल कमिश्नर द्वारा स्टार्टअप और इनोवेशन नीति 2020 के तहत एक समिति गठित करने की योजना बनाई गई है। इस समिति का उद्देश्य नए उद्यमियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना है। गुजरात सरकार द्वारा पूरे गुजरात से लगभग 50 नामांकित संस्थानों का चयन किया गया है। आई.आई.टी. गांधीनगर, आई.आई.एम. अहमदाबाद, इसरो, पीआरएल, पीडीपीयू, अटीरा और एनआईडी जैसी संस्थाओं का समावेश है। सूरत के लिए यह गर्व की बात है कि सूरत की दो संस्थाओं को गुजरात सरकार ने इस काम के लिए चुना है। ये संस्थाएं, मैन मेड टेक्सटाइल्स रिसर्च एसोसिएशन (मंत्रा) और इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट (आईडीआई) गांधीनगर, आई.आई.एम. अहमदाबाद, एन.आई.डी. के साथ काम करेंगे। इस समिति में मंत्रालय के आठ वैज्ञानिकों को नियुक्त किया गया है। यह बताते हुए मंत्रा के सचिव श्री प्रफुलभाई गांधी प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। गुजरात के उद्यमियों को नई तकनीक पर आधारित उद्योग विकसित करने में मंत्रा सदैव योगदान देता रहेगा।