एक तरफ मेट्रो का कामकाज और दूसरी तरफ ट्रैफिक जाम
सूरत। सूरत महानगर पालिका के सेंट्रल जोन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कामगिरी शुरू की गई है जहां पर सूरत महानगरपालिका के सेंट्रल जोन के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ सूरत शहर लालगेट पुलिस,अठवाँ और महीधरपुरा पुलिस की टीमों द्वारा भी साथ सरकार दिया गया और चौक बाजार ऐतिहासिक किले के आसपास समेत कई जगह से अतिक्रमणों को हटाया गया।
गौरतला में सूरत शहर में अभी मेट्रो का काम चालू है वहीं पर सेंट्रल जोन की तो स्थिति या है कि पुरानी सिटी होने की वजह से यहां पर लोगों को गाली पूछो में से निकालना पड़ता है और खास तौर पर सूरत के राजमार्ग समेत चौक बाजार ऐतिहासिक किले के आसपास और कई जगह पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए सूरत महानगरपालिका आयुक्त शालिनी अग्रवाल द्वारा शहर भर में जहां-जहां पर अतिक्रमण की फरियाद आ रही है उसका तुंरत निकल करने को अधिकारियों को बोला गया है।
इसके भाग रूप सूरत महानगरपालिका के सेंट्रल जोन के कार्यपालक इंजीनियर राजेश गांजा वाला और उनके जूनियर इंजीनियरों की टीम मार्शल मिलकर सूरत पुलिस की मदद से अतिक्रमणों को हटाया गया है जहां पर रेकड़ी लड़ी कर ले और सड़क से कई प्रकार के अतिक्रमण को हटाकर अतिक्रमण हटाओ मुहिम को तेज किया गया है।