नकलची बेलगाम : शहर में ब्रांडेड कंपनियों के लिक्विड क्लीनर के डुप्लीकेट उत्पाद बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश

चार लाख से अधिक का मुद्दामाल फूड एंड ड्रग्स विभाग ने किया जब्त

सूरत। शहर में अलग अलग चीजों के नकली उत्पाद बनाने का कारोबार बड़े पैमाने पर फैल रहा है। बुधवार को नकली उत्पाद बनाने वाली ऐसी ही एक फैक्ट्री का पर्दाफाश फूड एंड ड्रग्स विभाग और पुलिस ने मिलकर किया है। दोनों ही विभागों की टीम ने सरथाना क्षेत्र में छापा मारकर ब्रांडेड कंपनियों के लिक्विड क्लीनर के उत्पादों की नकल कर डुप्लीकेट उत्पाद बनाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से नकली उत्पाद और रॉ मटेरियल समेत चार लाख से अधिक का मुद्दामाल जब्त किया है।

पुलिस के मुताबिक, ड्रग्स एंड फूड विभाग को एक ब्रांडेड कंपनी ने अधिकारी ने शिकायत की थी की सूरत में उनके उत्पाद की नकल कर बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर फूड एंड ड्रग्स विभाग ने सरथाना पुलिस की मदद से फैक्ट्री पर छापा मारा तो यहां से हार्पिक, डेटॉल जैसे नामी ब्रांड के नकली उत्पाद हाथ लगे। पुलिस ने बताया कि आरोपी नामी ब्रांड की नकल कर नकली साबुन, लिक्विड क्लीनर जैसे उत्पाद बनाकर उन्हें असली बताकर बेच रहे थे। मौके से चार लाख से अधिक का मुद्दामाल जब्त किया गया है और आरोपियों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।