अठवा थाने का पीएसआई एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया

अर्जी फाइल करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

सूरत। शहर के अठवा लाइन्स पुलिस थाने का पीएसआई एलएम पुरोहित एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो के हाथों पकड़ा गया।

एसीबी के मुताबिक, आरोपी पीएसआई के पास एक अर्जी जांच के लिए आई थी। इस अर्जी में जिसके खिलाफ आरोप थे उस व्यक्ति को पीएसआई एलएम पुरोहित ने बुलाया और मामला रफा दफा कर अर्जी का निपटारा करने के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। जिस पर व्यक्ति ने बनासकांठा एसीबी का संपर्क किया और पीएसआई के खिलाफ शिकायत दी। एसीबी के अधिकारियों ने जाल बिछाया और सूरत रेलवे स्टेशन के सामने बिस्मिल्लाह होटल के बाहर आरोपी पीएसआई शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की रिश्वत ले रहा था तभी एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। फिलहाल एसीबी ने आरोपी पीएसआई के खिलाफ भ्रष्टचार निरोधक कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।