सिटी बसों में ब्रेकडाउन की समस्या दूर करने बदले जा रहे हैं इंजन और चेसिस

पहले चरण में 50 बसों में बीएस 6 इंजन लगाने का कार्य शुरू
पांच बसों के नवीनकरण के बाद सार्वजनिक परिवहन कमेटी के अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

सूरत. महानगरपालिका संचालित सार्वजनिक परिवहन कमेटी की बसों में ब्रेकडाउन की समस्या आए दिन सुनने को मिलती हैं। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए अब हंसा वाहन इंडिया द्वारा संचालित 300 सिटी बसों को बीएस 4 इंजन से बीएस 6 इंजन में परिवर्तित करने का शुरू किया गया है। पहले चरण में 50 बसों के लिए अपग्रेडेशन किया जा रहा है, जिसमें से अपग्रेड हो चुकी पांच सिटी बसों का शुक्रवार को परिवहन कमेटी के चेयरमैन सोमनाथ मराठे ने नारियल चढ़ाकर उद्घाटन किया।

शहरवासियों को सार्वजनिक परिवहन की सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूरत महानगरपालिका ने वर्ष 2014 से शहर में बीआरटीएस और सिटी बस सेवा शुरू की हैं। जिसकें अंतर्गत सात सौ से अधिक बसें चलाई जा रही है। हालांकि रोजाना बड़ी संख्या में बसों में ब्रेकडाउन की समस्या का समाना करना पड़ रहा है। इससे मुसाफिरों को भी परेशानी होती है। ठेकेदार एजेंसी हंसा वाहन इंडिया 300 बसों का संचालन करती है, लेकिन इनमें से 100 जितनी बसे ब्रेकडाउन ही रहती है। जिसे लेकर विपक्ष भी लगातार सवाल उठाते रहा है। ऐसे में हंसा वाहन इंडिया ने बसों को बीएस 4 इंजन से बीएस 6 इंजन में परिवर्तित करने के साथ चेसिस भी बदलने का निर्णय किया है और इसकी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। शुक्रवार को सार्वजनिक परिवहन कमेटी के चेयरमैन सोमनाथ मराठे ने हंसा वाहन इंडिया के कोसाड डिपो का दौरान कर निरीक्षण किया। सोमनाथ मराठे ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से बसों को अपडेट किया जा रहा है। पहले चरण में 50 बसों को अपडेट करने का काम चल रहा है। इनमें से पांच बसें अपडेट हो चुकी हैं, जिनका नारियल फोड़कर शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। मराठे ने कहा कि बसों के अपग्रेडेशन से प्रदूषण नियंत्रण और ब्रेकडाउन की समस्या से निजात पाने में मदद मिलेगी।