वांटेड आरोपी सात लाख से अधिक के शराब के जत्थे के साथ गिरफ्तार
– कार्टिंग करते समय सचिन पुलिस ने मारा छापा
सूरत. प्रोहिबिशन और आर्म्स एक्ट के मामले में वोंटेड एक आरोपी को सचिन पुलिस ने सात लाख रुपए से अधिक के अंग्रेजी शराब के जत्थे के साथ धर दबोचा है।
सचिन पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग सचिन के टिंबरवा गांव से तलोदरा मार्ग पर एक खेत में टेंपो से शराब का बड़ा जखीरा खाली कर अन्य वाहनों के जरिए ले जाने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त जगह छापा मार शराब की कार्टिंग कर रहे बुटलेगर सतीश गुणवंत राठौड़ को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 7 लाख रुपए से अधिक की अंग्रेजी शराब की 4200 बोतले जब्त की। पुलिस ने बताया कि शराब का जत्था महाराष्ट्र के नासिक से लाया गया था और यहां अलग अलग बुटलेगरो को पहुंचाया जाना था। पुलिस ने आरोपी सतीश राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शराब भेजने वाले और मंगवाने वाले चार आरोपियों को वांछित घोषित किया है।