रास – गरबा नृत्य स्पर्धा में शाला नं.175 की छात्राओं ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
सूरत। नवरात्रि पर्व के उपलक्ष में सूरत महानगरपालिका की ओर से नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के स्कूलों के लिए कॉरपोरेशन स्तर पर रास गरबा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वराछा के सरदार स्मृति भवन में आयोजित प्रतियोगिता में समिति के स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। नवागाम गायत्री नगर स्थित शाला नं.175 महारानी ताराबाई प्राथमिक शाला की बाल वाटिका की छात्राओं ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में इन छात्राओं के नृत्य ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस नृत्य को स्कूल शिक्षिका माधुरी लवंगडे और योगिता चौधरी ने कोरियोग्राफ किया था। मनपा की ओर से प्रतियोगी छात्राएं और मार्गदर्शक शिक्षिकाओं को नगद नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।