सूरत. डिंडोली क्षेत्र में ड्रेनेज नेटवर्क के कार्य के दौरान रखे चैंबर की रिंग मासूम बच्ची के सिर पर गिरने से बच्ची की मौत हो गई। हादसे को लेकर डिंडोली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, डिंडोली के चेतन नगर में मनपा की ओर से ड्रेनेज का कार्य किया जा रहा है। जिससे यहां पर बड़े पैमाने पर ड्रेनेज चैंबर की रिंग और ढक्कन लाकर रखे हुए हैं। बुधवार सुबह क्षेत्र में रहने वाली दो बच्चियां खेल रही थी, तभी सीमेंट की बनी रिंग एक बच्ची पर गिर गई। सिर में बच्ची को गंभीर चोट पहुंचने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि बच्ची की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।