सचिन के पाली गांव में अलाव के पास बैठने के बाद तीन बच्चियों की संदिग्ध मौत
मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं, धुंए के कारण मौत होने की आशंका
सूरत. शहर के सचिन क्षेत्र के पाली गांव में एक साथ तीन बच्चियों की संदिग्ध मौतों से हड़कंप मच गया है। आइसक्रीम खाने के बाद और अलाव के पास बैठी बच्चियों को अचानक उल्टियां शुरू होने के साथ उनकी तबियत बिगड़ी और बाद में तीनों की मौत हो गई। ऐसे में आशंका है कि फूड पॉइजनिंग या अलाव के धुंए के साथ जहरीली वायु शरीर में जाने से मौत हुई हो। हालांकि मौत की सही वजह जानने के लिए तीनों शवों का न्यू सिविल अस्पताल में पोस्टमोर्टम किया गया है।
पुलिस के मुताबिक एक साथ तीन बच्चियों की संदिग्ध मौत का पता चलने पर आला अधिकारी भी मौके पर दौड़ आए और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चियों का नाम अमृत (14), अनीता (12) और दुर्गा (9) था। श्रमिक परिवार की तीनों बच्चियां शुक्रवार रात सर्दी से बचने के लिए घर के पास अलाव के पास बैठी थी। इस दौरान उन्हें चक्कर आने लगे और बाद में उल्टियां शुरू हो गई। तीनों की अचानक एक साथ तबियत बिगड़ने से उन्हें परिजन अलग अलग अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की और ज्यादा तबियत बिगड़ गई। जिससे उन्हें बड़े अस्पताल ले जाया गया। यहां बच्चियों की मौत हो गई। एक साथ तीन बच्चियों की मौत की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर मौत का सही कारण जानने के लिए न्यू सिविल अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में बच्चियों के परिजनों ने बताया कि पांच बच्चियों ने आइसक्रीम खाई थी और उसके बाद अलाव के पास बैठी थीं। ऐसे में आशंका है कि धुंआ शरीर में जाने से यह हादसा हुआ है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पाएगी।
– एक बच्ची बच गई
पुलिस ने बताया कि कुल चार बच्चियां शुक्रवार रात अलाव के पास बैठी थी और चारों को चक्कर आने के बाद उन्हें उल्टियां होने लगी। हालांकि चार में से सिर्फ शिला नाम की बच्ची ही प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ्य हो पाई, जबकि तीन की जान चली गई।
– महापौर और नेता प्रतिपक्ष पहुंचे मौके पर
एक साथ तीन बच्चियों की मौत की जानकारी मिलने के बाद महापौर दक्षेश मावानी भी सचिन पाली गांव पहुंचे और मृतक बच्चियों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस दिया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष पायल साकरिया और भी आप पार्षदों के साथ मौके पर पहुंची और हादसे को लेकर दुख व्यक्त करते हुए मृतक बच्चियों के परिजनों को सांत्वना दी।