स्कूलों के निर्माण में क्षति को लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत
मनपा के विजिलेंस विभाग की भूमिका पर भी विपक्ष ने उठाए सवाल
सूरत. महानगरपालिका संचालित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के वराछा में दो स्कूलों के निर्माण कार्य में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए आप पार्षद ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से शिकायत की है। उन्होंने मनपा के विजिलेंस विभाग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इस मामले में जनहित में कार्रवाई करने की मांग की है।
आप पार्षद सेजल मालविया की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को शिकायत पत्र भेजा गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मनपा का विजिलेंस विभाग विफल है और ठेकेदारों की गोद में अधिकारी बैठे हुए हैं। इसका प्रमाण वराछा क्षेत्र स्थित स्कूल नंबर 92 और 93 हैं। बीते दिनों यहां पर स्कूल का निर्माण कार्य किया गया, लेकिन निर्माण कार्य में क्षतियां देखने को मिल रही है। मटेरियल्स की गुणवत्ता भी हल्की नजर आ रही थी। ऐसे में उन्होंने मनपा के विजिलेंस विभाग से एक से अधिक बार शिकायतें कर कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं, वराछा जोन के अधिकारियों को भी इस गड़बड़ी की ओर ध्यान खींचा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने साफ शब्दों में कह दिया था कि आपको इसमें कुछ पता नहीं है। आखिरकार शुक्रवार को सेजल मालविया ने मुख्यमंत्री से विजिलेंस विभाग और स्कूलों के निर्माण कार्य को लेकर शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है।