ट्रैफिक इमोरल के अपराध में वांछित आरोपी गिरफ्तार

बारडोली. कामरेज पुलिस थाने में दर्ज देह व्यापार के अपराध में वांछित आरोपी को सूरत जिला पुलिस की एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, कामरेज तहसील के हलधरु गांव में एसएन रेजिडेंसी निवासी और मूल रूप से पश्चिम बंगाल के इस्लामपुरा क्षेत्र में रहने वाला असफाक मोकीमुद्दीन शेख (उम्र 38) कामरेज पुलिस थाने में दर्ज ट्रैफिक इमोरल के अपराध में वांछित था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे एसओजी की टीम ने उंभेळ गांव की सीमा में छत्राला कॉम्प्लेक्स के पार्किंग से गिरफ्तार धर दबोचा।