नप्रा शिक्षा समिति के तीन स्कूल शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर समिति ने थमाया नोटिस
शहर में एक बार फिर तीन महिला शिक्षक बिना बताए लंबे समय से अनुपस्थित रहने से समिति ने नोटिस देकर आगे की कार्यवाही शुरू की है
सूरत। शहर में एक बार फिर तीन महिला शिक्षक बिना बताए लंबे समय से अनुपस्थित रहने से समिति ने नोटिस देकर आगे की कार्यवाही शुरू की है। एक शिक्षका ने ऑनलाइन इस्तीफा देकर 11 साल बाद दुबई से लौटने के बाद दोबारा नौकरी की अपील की है। इतना ही नहीं, एक शिक्षिका एक माह से समिति के संपर्क में नहीं हैं, उनकी वजह से बच्चों का रिजल्ट अटका हुआ है। तो दूसरी शिक्षिका एक माह से विदेश में हैं और नोटिस देने के बाद भी जवाब नहीं दे रही हैं।
महिला शिक्षिका हिना परमार पिछले 11 साल से विदेश में रह रही थीं। बार-बार नोटिस देने के बाद उन्होंने ऑनलाइन इस्तीफा दे दिया। 11 साल बाद दुबई से लौटने के बाद दोबारा नौकरी की अपील की है। 101 श्री जिनाभाई नाविक प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने वाली सीमा राठौड़ नाम की शिक्षिका 11 नवंबर 2024 से अनुपस्थित हैं। 189 श्री बापालाल वैध प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका पूजा कामलिया छुट्टी पर विदेश चली गईं। उन्हें 6 सितंबर 2024 को काम पर लौटना था, लेकिन उस दिन उपस्थित नहीं होने के कारण उन्हें बार-बार नोटिस दिए गए।
मनपा स्कूल समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने कहा, ‘शिक्षकों द्वारा अनुपस्थिति नियमों का पालन न करना स्वीकार्य नहीं है। हालांकि शिक्षकों के इस्तीफे ऑनलाइन भेजे गए थे, लेकिन समिति ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। यह नियम नहीं है जब तक कि शिक्षक स्वयं आकर इस्तीफा न दें। प्रत्येक मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर प्राथमिक शिक्षा समिति में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक या फिर विदेश चले गए हो तो उन्हें नोटिस दी जाती है।