जेके लक्ष्मी सीमेंट के ऑफिस से 1.22 लाख की चोरी

चोर तिजोरी उठा ले गए, माल चुराने के बाद रेलवे ट्रेक पर छोड़ी

बारडोली: पलसाणा तहसील के दस्तान गांव में जे.के.लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री के अकाउंट ऑफिस से चोर तिजोरी उठाकर ले गए और उसमें से 1 लाख 22 हजार 494 रुपए चुराने के बाद टूटी तिजोरी रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गए।

पुलिस के मुताबिक, पलसाणा तहसील के दस्तान गांव में जे.के.लक्ष्मी सीमेंट कंपनी स्थित है। कंपनी के अकाउंट ऑफिस में राजीव अशोककुमार गुप्ता (उम्र 47, निवासी भीमराड, ता. चोर्यासी, सूरत, मूल निवासी रोहतक, हरियाणा) डिप्टी अकाउंटेंट के रूप में सेवारत हैं। उनके साथ पंकज मिश्रा, कपिल गौर, प्रशांत राठौड़, दर्शन पटेल और रोनक प्रजापति नौकरी करते हैं और इस ऑफिस में नकद रुपयों का लेनदेन कपिल गौर करता है। गत 13 दिसंबर की सुबह सुरक्षा सुपरवाइजर ने अकाउंट ऑफिस का दरवाजा खुला देखा तो अंदर जांच की। जांच के दौरान पता चला कि सामान बिखरा पड़ा है और राजीव गुप्ता की कुर्सी के पीछे रखी लोहे की तिजोरी भी गायब है। आस-पास जांच करने पर तिजोरी पास के रेलवे ट्रैक पर झाड़ियों में टूटी हुई हालत में मिली। तिजोरी में 1 लाख 22 हजार 494 रुपए थे,जो चोरी हो गए थे। इस बारे में आला अधिकारी को जानकारी देने के बाद राजीव गुप्ता ने पलसाणा पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।