
आज 26 वाँ कारगिल विजय दिवस !
आज देश में 26 वाँ कारगिल विजय दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह संघर्ष लद्दाख के कारगिल जिले में, जो उस समय जम्मू और कश्मीर राज्य का हिस्सा था,3 मई 1999 से 26 जुलाई तक चला था जब पाक द्वारा कब्जाई हुई अंतिम चौकी पर तिरंगा लहराया था। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
6 जुलाई ! आज देश में 26 वाँ कारगिल विजय दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
कारगिल युद्ध के नाम से जाना जाने वाला यह संघर्ष सन 1999 में तब शुरू हुआ जब पाकिस्तान के मक्कार तानाशाह जनरल परवेज़ मुशर्रफ ने भारत के साथ धोखा और विश्वासघात कर के कश्मीर के कारगिल क्षेत्र की दुर्गम पर्वत चोटियों पर छद्म रूप में पाकिस्तानी सिपाहियों के द्वारा कब्ज़ा कर लिया। यह संघर्ष लद्दाख के कारगिल जिले में, जो उस समय जम्मू और कश्मीर राज्य का हिस्सा था,3 मई 1999 से 26 जुलाई तक चला था जब पाक द्वारा कब्जाई हुई अंतिम चौकी पर तिरंगा लहराया था।
उनका मक़सद था श्रीनगर और लेह को जोड़ने वाले सामरिक रूप से अत्यंत संवेदनशील और महत्वशाली राष्ट्रीय राजमार्ग को काट दिया जाये। लेकिन पहले ही भारत से 3 युद्धों में पिटने बाद भी शायद वे भारत को शक्ति को भाँप नहीं सके। ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सैनिकों ने नियंत्रण रेखा को पार किये बगैर ही अपनी जान की बाजी लगा कर बर्फ से ढकी चोटियों पर पाकिस्तान की भीषण गोलाबारी को बींधते हुए शानदार विजय प्राप्त करके अपनी चौकियों को पकिस्तान के मुँह से छीन कर निकाला था। 26 जुलाई को लद्दाख की चोटियों पर तिरंगा फिर से शान से लहराया था जो हमारे सैनिकों के अदम्य साहस , वीरता और बलिदान का प्रतीक है।
इस युद्ध में 545 भारतीय सैनिक शहीद हुए। संघर्ष के दौरान प्रदर्शित वीरता और असाधारण साहस की लिए 4 सैनिकों को भारत के सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र (PVC) , 9सैनिकों को महावीर चक्र (MVC) और 55 सैनिकों को वीर चक्र (VC) से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 1 को सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक (SYSP), 6 को उत्तम युद्ध सेवा पदक (USP), 83 सैनिकों को सेना पदक (SP) और 24 को वायु सेना पदक (YSP) प्रदान किये गये।
इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा ,” कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। यह दिवस हमारे जवानों की असाधारण, वीरता ,साहस एवं दृढ संकल्प का प्रतीक है। देश के प्रति उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर अपनी एक पोस्ट में लिखा – “देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएँ। यह अवसर हमें माँ भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मार्तृभूमि के लिए मर मिटने का उनका ज़ज़्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। जयहिंद। ”