अजमेरा फैशन ने किया रंगारंग कार्यक्रम ‘एक सुरीली शाम, व्यापारियों के नाम!’ का आयोजन

फ्रेंडशिप डे पर अजमेरा फैशन का रंगारंग समारोह- ‘एक सुरीली शाम, व्यापारियों के नाम!’

सूरत, 4 अगस्त 2025 “एक सुरीली शाम, व्यापारियों के नाम!” जैसा नाम, वैसा ही जबरदस्त और यादगार आयोजन।
3 अगस्त को सूरत के संजीवकुमार ऑडिटोरियम में आयोजित यह भव्य संगीत संध्या दोस्ती, भावनाओं और सम्मान को समर्पित थी।

इस रंगारंग कार्यक्रम का उद्देश्य था दिवंगत गायक केके (KK) को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित करना और साथ ही उन सभी कपड़ा व्यापारियों, ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों को दिल से धन्यवाद देना, जिन्होंने अजमेरा फैशन, अजमेरा ट्रेंड्स और समूह के अन्य वेंचर्स को अपनी मेहनत और भरोसे से सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाया।

इस जोश से भरी शाम में, मशहूर गायक श्रीशान वाडेकर ने जब “यारों… दोस्ती बड़ी ही हसीन है”, “तड़प तड़प”, “पल”, “हम रहे या न रहे कल” जैसे केके के अमर गीत गाए, तो पूरे ऑडिटोरियम में संगीत और भावनाओं की लहर दौड़ गई।

इस खास मौके पर अजमेरा फैशन के फाउंडर और सीईओ *श्री अजय अजमेरा* ने कहा:
“हम आज जो कुछ भी हैं, वो हमारे कपड़ा व्यापारी भाइयों और बहनों के कारण हैं। आज की ये शाम सिर्फ KK को श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि उन रिश्तों का जश्न भी थी जो हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं। मैं उन सभी व्यापारियों को धन्यवाद देता हूँ जो दोस्ती निभाने और इस रिश्ते को महसूस करने देशभर से आए।”

इस भव्य कार्यक्रम में देशभर से आए 800 से अधिक व्यापारी, 400 से अधिक अजमेरा ग्रुप के सदस्य, तथा टेक्सटाइल इंडस्ट्री के प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि शामिल हुए।

कार्यक्रम के समापन पर, पूरे सभागार ने एक स्वर में स्वर्गीय KK को श्रद्धांजलि दी और दोस्ती, संगीत व साथ की भावना को सलाम किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन अजमेरा फैशन एवं डिजीद्वार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।