
जेलेंस्की की मोदी से फोन पर बातचीत !
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आज पीएम मोदी से फोन पर बात की। जेलेंस्की ने ‘X’ पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा,” मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबी बातचीत की। हमने द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक कूटनीति पर विस्तार से चर्चा की।
कीव (यूक्रेन), 11अगस्त 2025 ! यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आज पीएम मोदी से फोन पर बात की। जेलेंस्की ने ‘X‘ पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा,” मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबी बातचीत की। हमने द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक कूटनीति पर विस्तार से चर्चा की।
जेलेंस्की ने मोदी को यूक्रेन पर रूस के हमले के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ” मैंने उन्हें हमारे ऊपर रूसी हमले के बारे में बताया, और खासकर कल जापोरिझिया में बस स्टेशन पर हुए हमले के बारे में, जहाँ रूस ने जानबूझकर एक शहर पर बमबारी की, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे।
जेलेंस्की ने कहा, “भारत हमारे शांति प्रयासों का समर्थन कर रहा है और इस बात पर सहमत है कि यूक्रेन से जुड़ा हर फैसला यूक्रेन की भागीदारी में होना चाहिए।”
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मोदी से रूस पर प्रतिबंध लगाने पर भी बात की और रूस के तेल निर्यात को सीमित करने का आग्रह किया। उन्होंने मोदी से सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान व्यक्तिगत मुलाकात करने की बात कही। साथ ही दोनों नेताओं ने एक दूसरे के देशों की यात्राओं पर विचार करने का फैसला किया है।
मोदी ने जेलेंस्की के निमंत्रण पर 23 अगस्त 2024 को यूक्रेन का दौरा किया था। साल 1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा थी।
इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने को लेकर सहमति जतायी थी।