मंत्रा में बीआईएस का ‘मानक मंथन’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सूरत। अक्टूबर माह से लागू होने वाले जियो टेक्सटाइल्स से संबंधित क्यूसीओ के बारे में जानकारी देने के लिए बीआईएस और मंत्रा के सूरत कार्यालय के संयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम मंत्रा के सेमिनार हॉल में सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में प्रत्यक्ष डाॅ. पंकज गांधी ने सभी का स्वागत किया और मंत्रा में टेस्टिंग फैसिलिटी के बारे में बताया। इसके बाद मंत्रा के अध्यक्ष श्री रजनीकांत बचकानीवाला ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत टेक्निकल टेक्सटाइल क्षेत्र में काफी प्रगति कर सकता है और सूरत के उद्योगपति भी टेक्निकल टेक्सटाइल उद्योग में प्रवेश करके अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बीआईएस के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह कार्यक्रम नए गुणवत्ता मानकों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। फिर बीआईएस सूरत कार्यालय डॉ. वीके सिंह ने टेक्सटाइल बीआईएस मानक के बारे में जानकारी दी। सुश्री सृष्टि दीक्षित, जॉइन डायरेक्ट, बीआईएस सूरत कार्यालय ने जीओ टेक्सटाइल्स पर लागू होने वाले क्यूसीओ के संबंध में विस्तृत और स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में ओपन हाउस चर्चा में दर्शकों ने रुचि लेकर प्रश्न पूछे। जिनका बीआईएस से सिंह साहब और सृष्टि मैडम ने संतोषजनक जवाब दिया।

इस मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ऑटो टेक नॉन वोवन के निदेशक श्री नितिन शाह ने अपने भाषण में कहा कि टेक्निकल टेक्सटाइल एक ऐसा विषय है जो सामान्य टेक्सटाइल की तुलना में अधिक ध्यान देने की मांग करता है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर और फिल्ट्रेशन सेक्टर के लिए नॉन वोवन कपड़े बनाती है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में उनकी कंपनी को काफी संघर्ष करना पड़ा। कार्यक्रम के दूसरे आमंत्रित अतिथि एवं शिवोहम कंपनी के निदेशक श्री जयकुमार गंगानी ने कहा कि उन्होंने जियो ग्रिड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया है। इस जियो ग्रिड का उपयोग राजमार्गों और पुलों के निर्माण में किया जाता है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी को भी शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा और अब उनका उत्पादन अच्छा चल रहा है। इस अवसर पर मंत्रा के उपाध्यक्ष श्री दिनेशभाई झवेरी ने कहा कि यदि मंत्रा को सैंपल मिलता है तो वह कपड़ा उद्योग का मार्गदर्शन कर सकता है और अगर जीओ बीआईएस इस सैंपल के लिए मदद करता है तो यह स्वागत योग्य होगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय कम समय में बीआईएस में टेक्निकल टेक्सटाइल के 35 मापदंडों को कवर करेगा और सूरत के उद्योग को मदद करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ उपकरणों की जरूरत होगी और मंत्रालय इसका निपटारा करेगा। कार्यक्रम के अंत में मंत्रालय के मानद सचिव श्री प्रफुल्लभाई गांधी ने सभी को धन्यवाद दिया। बीआईएस के अधिकारियों एवं उपस्थित दर्शकों को विशेष धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के अंत में, इच्छुक पार्टियों ने सर्वेक्षण मंत्रा की प्रयोगशाला का दौरा किया। कुल 100 श्रोताओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।