मुम्बई । शेयर बाजार गुरुवार को भी गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही एचडीएफसी बैंक के शेयरों के टूटने से आई है। एचडीएफसी के अलावा टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट से बाजार टूटा है। वहीं गत दिवस भी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था।
दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 313.90 अंक करीब 0.44 नीचे आकर 71,186.86 अंक पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.70 अंक तकरीबन 0.51 फीसदी नीचे आकर 21,462.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 286.4 अंक तक फिसला था।
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, टाइटन, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और मारुति के शेयर नीचे आये। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी रहा तथा इसमें तीन फीसदी की और गिरावट आई। इसके अलावा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का वित्तीय परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होने से बैंक के शेयर गिरे हैं। एचडीएफसी बैंक के शेयर ही 305 अंक नीचे आये।