नवगुजरात समय और अहमदाबाद मिरर की ओर से दो दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन किया गया

अहमदाबाद में एसजी हाईवे पर श्री शिवशक्ति कन्वेंशन सेंटर में नवगुजरात समय और अहमदाबाद मिरर द्वारा दो दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन किया गया है।
30 सितंबर को शुरू हुए इस प्रॉपर्टी एक्सपो के उद्घाटन के मुख्य अतिथि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा-चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री ऋषिकेश पटेल थे और राज्य के उद्योग, परिवहन, गृह, खेल एवं युवा सेवा – सांस्कृतिक गतिविधि विभाग के राज्य कक्षा के मंत्री श्री हर्ष संघवी विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस एक्सपो के दूसरे दिन यानी 1 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद बाबूभाई देसाई विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इस एक्सपो में 19 बिल्डर्स-डेवलपर्स कंपनियों के कुल 31 स्टॉल रखे गए हैं, जबकि 100 से ज्यादा प्रॉपर्टीज प्रदर्शित की गई हैं। इस मौके पर शायोना लैंड कॉर्पोरेशन के चेरमेन सुरेश पटेल और अहमदाबाद मिरर और नवगुजरात टाइम्स के ग्रुप एडिटर अजय उमट भी मौजूद थे।

AhmedabadAhmedabad MirrorNavgujarat Samay