सीए प्रतीक तोषनीवाल को आईसीएआई ने श्रेष्ठ उभरते उद्यमी के तौर पर किया सम्मानित

सूरत। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सूरत के सीए प्रतीक तोषनीवाल को सीए बिजनेस लीडर के तहत श्रेष्ठ उभरते उद्यमी के तौर पर सम्मानित किया गया।  आईसीएआई ने सीएनबीसी टीवी 18 के साथ मिलकर 16 मार्च, 2023 को दिल्ली में हयात रेजिडेंसी होटल में इस अवार्ड समारोह का आयोजन किया। सीए बिजनेस लीडर के तौर पर वैश्विक स्तर पर ज्यूरी ने 40 से कम उम्र के ऐसे 40 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को अवार्ड के लिए चुना,  जिन्होंने सीए होने के बाद बिजनेस में आगे बढ़ना पसंद किया और बिजनेस में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सूरत के सीए प्रतीक तोषनीवाल भी इनमें शामिल थे। समारोह के बाद सीए प्रतीक तोषनीवाल ने कहा कि उनके परिवार में 25 सीए है। मैं उनके मार्गदर्शन से ही आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं। समारोह में आईसीएआई द्वारा सम्मान मिलना और 39 अन्य सीए बिजनेस लीडर के साथ अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिलना,  यह मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण है। वर्तमान में सीए प्रतीक तोषनीवाल दुबई से अपने कार्य को संचालित कर रहे है और वे यह चाहते है कि भारत स्टार्टअप की दुनिया में एक चमकते हुए सितारे की तरह सबसे आगे रहे।

सीए प्रतीक तोषनीवाल ने सीए बनने के बाद KPMG मुम्बई में तीन साल तक कार्य किया, तत्पश्चात सूरत में अपने पिताजी की फर्म में उनके मार्गदर्शन में 5 वर्ष तक पार्टनर के तौर पर कार्य करके अपनी प्रोफेशनल स्किल को विकसित किया। सीए प्रोफेशन का पूरा अनुभव हासिल करने के बाद सीए प्रतीक तोषनीवाल ने IVY Growth Associates Pvt Ltd  के नाम से नई कम्पनी स्थापित करके एक नई दिशा में अपने कदम बढ़ाए, सीए प्रतीक तोषनीवाल इसके तहत स्टार्टअप की फंडिंग और कंसल्टेंसी का कार्य कर रहे है।