
CC Surat KLT 4.0: व्यवसायिक नेतृत्व, ज्ञान और नेटवर्किंग का सफल संगम
100 से अधिक बिजनेस लीडर्स की मौजूदगी में सूरत में बिजनेस ग्रोथ, कोलैबोरेशन और स्केलेबल डेवलपमेंट पर मंथन
सूरत। कॉरपोरेट कनेक्शंस सूरत द्वारा The Amore में CC Surat KLT 4.0 (Know – Like – Trust) के चौथे संस्करण का भव्य और सफल आयोजन किया गया। इस प्रीमियम बिजनेस कॉन्क्लेव में सूरत सहित देश के विभिन्न शहरों से 100 से अधिक अग्रणी उद्योगपति, कॉरपोरेट लीडर्स और बिजनेस प्रोफेशनल्स ने भाग लिया।
इस वार्षिक आयोजन के दौरान प्रभावशाली की-नोट सेशंस और पैनल चर्चाओं का आयोजन किया गया, जिनमें विरासत आधारित ब्रांड निर्माण, संस्थागत बुद्धिमत्ता (Institutional Intelligence), इनोवेशन तथा स्केलेबल बिजनेस डेवलपमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यक्रम में मुख्य की-नोट स्पीकर के रूप में बालाजी वेफर्स के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री चंदूभाई विराणी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों और सफलता की यात्रा साझा करते हुए बताया कि सिनेमा हॉल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से शुरू हुई उनकी यात्रा आज 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक के वैल्यूएशन और 7 हजार करोड़ रुपये के टर्नओवर तक पहुंच चुकी है।
उन्होंने उद्यमियों को संदेश दिया कि एक सामान्य व्यक्ति भी दृढ़ संकल्प, निरंतर परिश्रम, मजबूत संस्कृति और ईमानदारी के साथ बड़ी सफलता हासिल कर सकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इंसान बनाए जाते हैं, खरीदे नहीं जाते और बिजनेस में कल्चर तथा फैमिली वैल्यूज की अहमियत पर जोर दिया।

दूसरे मुख्य वक्ता के रूप में स्विगी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर श्री राहुल बोथरा ने डेटा, इंटेलिजेंस और इनोवेशन के जरिए बिजनेस को किस तरह स्केल किया जा सकता है, इस पर अपने अनुभव और रणनीतियां साझा कीं।
इसके अलावा आयोजित पैनल चर्चा में उद्योग जगत के जाने-माने लीडर्स श्री अशिथ राजीव, सोलैक्स के ओनर श्री चेतन शाह तथा रितु रेट्रोडाल के सीईओ श्री विपिनचंद्र चोखावाला ने भाग लिया। पैनल के दौरान बिजनेस में आने वाली चुनौतियों, उनसे निपटने के तरीकों, दीर्घकालिक ग्रोथ और अंतर-शहरी कोलैबोरेशन पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर रिलायंस जियो के Socio के सीईओ श्री असित भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कॉरपोरेट कनेक्शंस®️ इंडिया / श्रीलंका / नेपाल के नेशनल डायरेक्टर श्री गौरव वी.के. सिंघवी ने कहा, “CC Surat KLT 4.0 ने Know, Like और Trust की भावना को जीवंत कर दिया। वक्ताओं के प्रायोगिक अनुभव, प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी और सार्थक संवाद ने इस आयोजन को अत्यंत प्रभावशाली बनाया। ऐसे प्लेटफॉर्म विश्वसनीय और मजबूत बिजनेस कम्युनिटी के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि कॉरपोरेट कनेक्शंस वर्तमान में भारत के 23 शहरों में सक्रिय है और इसके नेटवर्क से 1000 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। सूरत में ही CC के 130 सक्रिय सदस्य हैं, जो आपसी विश्वास आधारित नेटवर्किंग के जरिए विभिन्न शहरों में बिजनेस एक्सपेंशन और कोलैबोरेशन कर रहे हैं।
CC Surat KLT 4.0 ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि कॉरपोरेट कनेक्शंस ज्ञान, नेतृत्व और विश्वास आधारित संबंधों के माध्यम से उद्यमियों को बिजनेस ग्रोथ और राष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्किंग के लिए सशक्त प्लेटफार्म मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
