लसणपोर से विदेशी शराब बरामद
बारडोली: महुवा तहसील के लसणपोर गांव की सीमा में विदेशी शराब के एक बड़े जत्था समेत कुल 3.16 लाख का माल पुलिस ने जब्त किया है। सूरत जिला एलसीबी की टीम को सूचना मिली थी कि आंगलधारा में रहने वाला राजेश उर्फ जीतू उर्फ जितेंद्र रमेशभाई पटेल विदेशी शराब का जत्था मंगवाकर वर्तमान में लसणपोर गांव के नई कॉलोनी फलिया के पीछे के हिस्से में खुले मैदान के पीछे झाड़ियों में छुपा रखा है और वहां अपने एक साथी को मोटरसाइकिल के साथ निगरानी के लिए रखा है।सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से विदेशी शराब की 2328 बोतलें बरामद की, जिसकी कीमत 2,66,400 रुपए बताई गई। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल मिलाकर 3 लाख 16 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया। इस अपराध में शराब मंगवाने वाले राजेश उर्फ जीतू उर्फ जितेंद्र रमेश पटेल और मोटरसाइकिल चालक को वांछित घोषित किया गया है।