पेगासुस डीलर का चौथा आउटलेट सूरत में शुरू
सूरत: अहमदाबाद के प्रसिद्ध पेगासुस डीलर का चौथा आउटलेट अब सूरत में शुरू किया गया है। रविवार को राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी के हाथों आउटलेट का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सूरत के मेयर दक्षेश मावाणी भी उपस्थित थे।
ग्लोब ग्रुप अपने ऑटोमोटिव वेंचर्स के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में एक पावर हाउस है। जिसमें लॉजिस्टिक, तेल क्षेत्र और निर्माण शामिल हैं। सूरत में पेगासुस के चौथे आउटलेट की शुरुआत ग्लोब ग्रुप के रामरतन अग्रवाल और शिवम इंफ्राकॉम के संजय पटेल की विविध उद्योगों में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सूरत में आउटलेट शुरू करने का उद्देश्य यहां की जनता को सर्वोत्तम सेवाओं के साथ साथ उच्च स्तरीय ऑटोमोटिव अनुभव प्रदान करना है।
यह वेंचर्स ग्लोब ग्रुप के रामरतन अग्रवाल और शिवम इंफ्राकॉम के संजय पटेल का संयुक्