अब किफायती दाम में नए अति आधुनिक फीचर वाला हियरिंग मशीन बाजार में उपलब्ध

इस हियरिंग ऐड से ब्लूटूथ की तरह फोन पर बात करने के साथ ही आप अपने पसंद के गाने भी सुन सकते हैं

सूरत: बहेरापन एक बड़ी समस्या है। इस बीमारी से लाखों लोग ग्रस्त है। ऐसे में हियरिंग मशीन का उपयोग कर लोग इस समस्या से निजात पाने का प्रयास करते हैं। बाजार में कई तरह की हियरिंग मशीनें उपलब्ध है, लेकिन उनके फीचर्स उपयोग को सीमित कर देते हैं। लेकिन बहेरापन से पीड़ित व्यक्तियों का जीवन और भी आसान बनाने के लिए अब बाजार में Re Hear के नाम से नए और आधुनिक फीचर्स के साथ नई हियरिंग मशीन उपलब्ध है। यह मशीन सिर्फ व्यक्ति की सुनने की क्षमता को ही नहीं बढ़ती बल्कि फोन से कनेक्ट कर इससे व्यक्ति फोन कॉलिंग के दौरान बातचीत भी कर सकता है और गाने भी सुन सकता है। यह मशीन सभी के बजेट में हो ऐसी कीमत में फोन कनेक्टिविटी तथा रिचार्जेबल और सिर्फ फोन एप से प्रोग्राम की जा सके ऐसी है और इस मशीन को लेकर आई है। गुजरात की कंपनी, जो सभी के लिए एक गौरवपूर्ण घटना है।
Re Hear को लॉन्च करने वाले Mr chetan patel & Mr Jalpesh Patel Softone k Director ने बताया कि भारत में कुल आबादी में से 6 फीसदी लोग बहरेपन की बीमारी से पीड़ित है। यह सरकार की रिपोर्ट है। इन व्यक्तियों को सुनने के लिए हर पांच छह साल में नया हियरिंग मशीन लेना पड़ता है और ओडियोलॉजिस्ट का संपर्क करना पड़ता है। फिलहाल बाजार में विभिन्न कंपनियों की हियरिंग मशीनें उपलब्ध है, जो व्यक्ति की सुनने की क्षमता को बढ़ाती है।
लेकिन इन मशीनों के उपयोग में कुछ मर्यादाएं हैं, जैसे की मशीन की बैटरी कभी भी खत्म हो जाती है, व्यक्ति मशीन लगी हो तो फोन पर बात नहीं कर सकता और सबसे बड़ी बात यह है कि बाजार में अनुपयोगी हियरिंग मशीनें भी मिलती है जो एम्प्लीफायर बेज्ड है यानी आवाज को दुगनी कर देती है, ऐसे में व्यक्ति को आवाज के साथ आस पास की भी आवाजें जैसे बाहर वाहनों के हॉर्न और साउंड सिस्टम से निकलने वाली आवाज भी दुगनी होकर सुनाई देती है। इस कारण व्यक्ति की श्रवण शक्ति को नुकसान पहुंचाता है। जब कि हमारी हियरिंग मशीन इस समस्या से निजात दिलाने वाली है। पर RE-Hear हियरिंग मशीन से सामान्य तरीके से ही सबकुछ सुनाई देगा। क्योंकि इसमें इस तरह के नए फीचर शामिल किए गए है, जो भारी आवाज को भी
हयूमन (Human) वॉइस में बदल देती है। वहीं, Re- Hear की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अन्य हियरिंग मशीनों में प्रोग्राम फिट करने के लिए कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है, जिससे हियरिंग लोस के समय बार- बार ऑडियोलॉजिस्ट के पास दौड़कर जाना पड़ता है, जबकि हमारी हियरिंग मशीन सीधे किसी भी मोबाइल फोन में इंस्टाल की जा सकती है, जिससे व्यक्ति को कही से भी मोबाइल फोन के जरिए प्रोग्रामिंग करने की सुविधा मिलती है।
हमारे देश की आबादी 140 करोड़ के करीब है और उसके सामने सिर्फ 4500 ऑडियोलॉजिस्ट ही भारत में हैं। यह सीमित संख्या भी मरीजों के लिए बड़ी समस्या है। उन्हें ऑडियोलॉजिस्ट तक पहुंचने में आर्थिक, शारीरिक और मानसिक कष्ट झेलना पड़ता है, लेकिन Re Hear के आने के बाद अब यह कष्ट दूर हो गया है। क्योंकि प्रोग्रामिंग और हियरिंग लोस के आकलन के लिए मरीजों को ऑडियोलॉजिस्ट तक दौड़ने की जरूरत नहीं है, मोबाइल फोन से ही यह सबकुछ हो जाएगा। यानी Re Hear व्यक्ति के जीवन को आसान बनाने की दिशा में की गई एक पहल है। महत्वपूर्ण बात यह है कि आर्थिक कारणों से लोग सस्ती और नुकसान पहुंचाने वाली हियरिंग मशीनें खरीदते थे, लेकिन अब Re – Hear के रूप में किफायती दाम पर आधुनिक फीचर्स के साथ हियरिंग मशीन चुनने का विकल्प है। कंपनी का हेड ऑफिस सूरत दिल्ली गेट स्थित सोफटोन स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में स्थित है और गुजरात भर में कंपनी की 35 शाखाएं हैं। कम्पनी आधुनिक फीचर्स वाली यह हियरिंग मशीन समूचे, भारत में सिर्फ 19,999 रुपए में उपलब्ध करवाने जा रही है, जबकि फिलहाल उसकी वास्तविक कीमत 75,000/- रुपए है।