लाखों साडियो के ऑर्डर हुए कैंसल ये कारन से….

बांग्लादेश के बाजार लगी भीषण आग से सूरत के कपड़ा उद्योग को लगा झटका

सूरत: बंगलादेश के ढाका में बैंगो बाजार में लगी भीषण आग से सूरत के कपड़ा बाजार को बड़ा झटका लगा है। घटना के दूसरे ही दिन लाखों साडिय़ों के ऑर्डर कैंसल होने की खबर मिल रही है। जो ऑर्डर रद्द हुए है, वे बकरी ईद पर होने वाली खरीदारी के थे।

सूरत कपड़ा बाजार से बड़ी मात्रा में वाया कोलकाता मंडी बंगलादेश में तैयार माल जाता है। इसमें साड़ी, लहंगा, ड्रेस मटीरियल व गारमेंट्स की अधिक मात्रा रहती है। बंगलादेश में ईद का त्योहार प्रमुख त्योहारों में शामिल है और 15-20 दिन पहले ही ईद की ग्राहकी सूरत कपड़ा मंडी में पूरी हुई थी। इस दौरान बड़ी मात्रा में सूरत से वाया कोलकाता बंगलादेश की राजधानी ढाका समेत अन्य कपड़ा मंडियों में माल पहुंचा था। स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक ढाका में बैंगो बाजार वर्षों पुराना सेल काउंटर आधारित बाजार है और इसमें ज्यादातर दुकानें लकड़ी से बनी है। इससे थोड़ी दूर पर एनएसओ मार्केट में बैंगो बाजार के ही कई व्यापारियों के गोदाम है। मंगलवार तडक़े लगी आग में बैंगो बाजार तो जलकर खाक हो गया, वहीं एनएसओ मार्केट के भी कुछ हिस्से आग की चपेट में आए बताए हैं। इसलिए बड़ी मात्रा में माल जलकर राख होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।