मिनी तिरुपुर अब सूरत में
तिरुपुरके कॉटन गारमेंट्स तिरुपुर के भावमें उपलब्ध
सूरत रेलवे स्टेशन के सामने, दोरीवाला स्क्वेयरमें फुल चॉइसका शुभारंभ
सूरत, दी. 27-03-2023: गारमेंट मंत्रा 25 साल पुराना कंपनी है, कंपनी आज बेस्ट क़्वालिटी वो भी सस्ते भाव में प्रोडक्स रेंज दे रहे है वो उनकी तपस्या का फल है, वह फल अब फूल चॉइस के रूपमे सूरत शहरमें लाने का अवसर प्राप्त हुवा है।
सभी छोटे और बड़े पुरे देशभरके व्यापारी बंधू इसका लाभ उठा पाए इस उदेश से सूरत शहर में शरुआत की गई है।
कंपनीका दुखका अपना प्रोडक्शन हाउस है, इसके साथ सीधे सभी व्यापारी बंधू को जोड़ा जा रहा है ताकी कम से कम भावमें सभी व्यापारी बंधूको गारमेंट मिल सके, हम सुरतमें तिरुपूरके भाव से ही कपडा बेच रहे है।
तमिलनाडुका तिरुपूर कॉटन के कामो से और सूरत पोलिस्टर के कामो में विश्व प्रसिद्ध है, फूल चॉइस की यह पहल है की दोनों सिटीको जोड़ा जाये और दोनों की अपनी योग्यता का ब्रिज बनाया जाये। जिससे बिज़नेस और टेक्सटाइल सेक्टर में रोजगारी के सुनहरे अवसर ज्यादा खुलेंगे।
हमारे पास लेडिस वियर, जेन्स वियर, किड्स वियर की विशाल रेंज है और हमारे पास नाइट वियर, पजामा, ट्रेक पेंट, लेडीज़ और गर्ल्स टॉप में 500 से ज्यादा वेरियटी हंमेशा उपलब्ध है।
यह होलसेल की खूबी है की आप अपनी पसंद से होलसेल में खरीददारी कर सकते है, आपको साइज़ और कलर की चॉइस उपलब्ध है, बस यही खूबी को फूल चॉइस कहा गया है।