इंडिया का सबसे बड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ अब “शुभम के मार्ट” सूरत में
सूरत के जहांगीरपुरा क्षेत्र में भव्य मेगा स्टोर के आरंभ के साथ ग्राहकों के लिए 9% से 90% तक कि छूट के साथ उपलब्ध है ग्रोसरी ,डेली नीड्स, बर्तन , प्लास्टिक , कपड़ा, होम एप्लायंस, होम डेकॉर एवं होम फर्निशिंग की विशालतम रेंज
शुभारंभ महोत्सव के तहत पहले 2000 ग्राहकों को 3 दिन मिलेगा फ्री आकर्षक गिफ्ट।
गुजरात: छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान की सबसे बड़ी हाइपरमार्केट रिटेलर “शुभम के मार्ट” गुजरात में और वह भी सूरत शहर में उपलब्ध है। जिसका मेगा स्टार 28 जुलाई 2023 को जहांगीरपुरा क्षेत्र में खुलने जा रहा है । “शुभम के मार्ट” में ग्राहकों के लिए इंडिया का सबसे बड़ा ऑफर यानी ग्रोसरी ,डेली नीड्स, बर्तन , प्लास्टिक , कपड़ा, होम एप्लायंस, होम डेकॉर एवं होम फर्निशिंग की विशालतम रेंज पर
9% से 90% तक कि छूट दी जार ही है।
शुभम के मार्ट रोजाना छूट देने के लिए जाना जाता है। हर दिन कम से कम 9 फीसदी ऑफर के तहत रिटेलर को और भी अधिक छूट देने का ऐलान किया है, जिसमें इसके विभिन्न उत्पादों पर 90 फीसदी तक छूट मिलेगी।
खाद्य सामग्री, ग्रॉसरी जैसी रोजमर्रा की घरेलू जरूरतों से लेकर होम डेको, जनरल मर्चेंडाइज, किचनवेयर, होम अप्लायंसेज जैसी अन्य श्रेणियों और विमेंसवियर तथा मेन्सवियर में सभी ग्राहकों के लिए ढेर सारे ऑफर्स उपलब्ध है।
“शुभम के मार्ट” प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन श्री विजय कांकरिया और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शुभम कांकरिया ने ऑफर शुरू करने के मौके पर कहा कि, ” हम हमेशा अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम डील्स के जरिए खरीदारी का सबसे उमदा अनुभव देने के तरीके और रास्ते तलाशते रहते हैं। हमें उम्मीद है इस सीजन में हम अपने ग्राहकों के चेहरों पर मुस्कान ला पाएंगे और उन्हें आनंद से भर देंगे।”
कांकरिया परिवार 1984 से सुमीत बाजार नामक छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी संगठित बहु-ब्रांड पारिवारिक फैशन श्रृंखला के मालिक है और उसका संचालन करते है।
23 स्टोर्स के साथ, शुभम के मार्ट राजस्थान के साथ साथ, अब गुजरात जैसे पश्चिमी भारतीय राज्यों में संचालन करने के लिए तैयार है, और आने वाले वर्ष में इन 2 राज्यों में 14 स्टोर शुरू करने की योजना है।
For more information:
Contact
Mr. Bhupendra Jain
9027970077