16वीं रिन्यूवेबल एनर्जी इंडिया एक्सपो के प्रीव्यू ने आगामी प्रमुख आयोजन के लिये उत्सुकता जगाई
भारत में स्थायित्वपूर्ण ऊर्जा के भविष्य में योगदान देने जा रही एक्सपो में सचमुच एक यादगार अनुभव आगंतुकों की प्रतीक्षा कर रहा है।
- सूरत में इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा आयोजित प्रीव्यू (पूर्वावलोकन समीक्षा) के दौरान एक सम्मानित विशेषज्ञ मंडल ने “सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जैव-ऊर्जा, ऊर्जा भंडारण, इलेक्ट्रिक वाहनों और चार्जिंग के बुनियादी ढांचा” के केंद्र बिन्दुओं पर चर्चा की
- आरईआई एक्सपो का 16वां संस्करण 4 से 6 अक्टूबर 2023 को इंडिया एक्सपो सेंटर (ग्रेटर नोएडा, यूपी) में आयोजित होगा
- आरईआई एक्सपो में 700 से अधिक एक्जिबिटर्स, 40,000 ट्रेड विजिटर्स और प्रतिष्ठित सक्षम नीति-निर्माताओं, निर्णयकर्ताओं, इन्फ्लुएंसर, तकनीकी विशेषज्ञों तथा प्रोफेशनल्स के आने की संभावना है
सूरत, 5 सितंबर 2023 : देश की प्रमुख प्रदर्शनी आयोजक, इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया अत्यंत महत्वपूर्ण रिन्यूवेबल एनर्जी इंडिया (आरईआई) शो के 16वें संस्करण की मेजबानी के लिये तैयारी कर रही है। यह नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा एक्सपो है, जिसका आयोजन 4 से 6 अक्टूबर 2023 तक इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में होने जा रहा है। इसके साथ-साथ ‘द बैटरी शो इंडिया’ का अति अपेक्षित लॉन्च एडिशन भी होगा।
एक्सपो के उद्घाटन के लिए ठीक एक महीना बचा है और इस बीच इन्फॉर्मा इन इंडिया ने आज सूरत मैरियट होटल, सूरत में एक विशिष्ट आयोजन-पूर्व प्रेस सम्मलेन किया। यह पूर्वावलोकन कार्यक्रम एक गतिशील मंच साबित हुआ, जहाँ प्रमुख हितधारकों, सरकारी प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों ने भारत के नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग की अनंत संभावनाओं पर गहन विमर्श किया। हरित एवं चिरस्थायी ऊर्जा पर एशिया के अग्रणी शो में एक उत्साही भागीदार के तौर पर गुजरात की पूर्व-प्रतिष्ठा भी प्रकाश में आई।
आयोजन के उच्चाधिकार-प्राप्त पैनल में प्रतिष्ठित हस्तियां, जैसे कि वारी ग्रुप के नैशनल सेल्स हेड (मॉड्यूल्स) श्री संदेश शेट्टी, गोल्डी सोलर के को-फाउंडर और डायरेक्टर श्री भरत भट, पहल सोलर के डायरेक्टर श्री परेश शिंगला, गुजरात सरकार के जलवायु परिवर्तन विभाग के तकनीकी सलाहकार श्री श्वेतल शाह, रेजॉन सोलर के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री चिराग नकरानी, द सदर्न गुजरात चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट श्री रमेश वघासिया और फ्रॉस्ट ऐंड सुलिवान इंडिया के डायरेक्टर – ऊर्जा एवं पर्यावरण श्री रुद्रनील रॉय शर्मा सम्मिलित थे। इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के सीनियर ग्रुप डायरेक्टर, श्री रजनीश खट्टर द्वारा संचालित इस प्रतिष्ठित पैनल ने भारत के नवीकरणीय ऊर्जा का भविष्य तय करने वाले महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चाएँ की। जिन विषयों पर चर्चा हुई उनमें पूँजी की सुलभता, कृषि पीवी में उभरती सभावनायें, ऊर्जा भंडारण, और हरित हाइड्रोजन के साथ-साथ गतिशील औद्योगिक परिदृश्य के भीतर सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए रणनीतियाँ शामिल थीं।
आरईआई 2022 में 31,000 से ज्यादा आगंतुकों शामिल हुए थे। उसकी उपलब्धि की प्रगति को जारी रखते हुए इस वर्ष की प्रदर्शनी में और बड़ी भीड़ के स्वागत की तैयारी की गई है, जहाँ भाग लेने वालों की संख्या 40,000 से अधिक होने की उम्मीद है। यह बढ़ोतरी नवीकरण योग्य ऊर्जा के कार्यक्षेत्र में और विशेषकर भारत में आरईआई के बढ़ते आकर्षण और महत्व का का प्रमाण है। वैश्विक मंच पर कई मापदण्डों में हमारे देश का विजेता के रूप में उभरना इस आयोजन की जीवंतता और प्रासंगिकता को और भी विस्तारित करता है।
इस अवसर पर इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के प्रबंध निदेशक, श्री योगेश मुद्रास ने कहा, “नवीकरणीय ऊर्जा के लिये हमारे देश के रणनैतिक प्रयासों में हरित ऊर्जा की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। आरईआई एक्सपो और द बैटरी शो के साथ-साथ होने से नवीकरणीय क्षेत्र में भारत के महत्वपूर्ण कदमों का एक उज्जवल प्रदर्शन मिलेगा। गतिशीलता और सहकार्य से चलने वाला यह मंच साझीदारों को अभूतपूर्व नवाचार दर्शाने, वैश्विक संवाद, बहुध्रुवीयता और सहकारिता वाले उपक्रमों को बढ़ावा देने के लिये सशक्त बनाता है और इस प्रकार स्थायित्वपूर्ण ऊर्जा के क्षेत्र में हमारी संयुक्त आकांक्षाएं प्रेरित होती हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “इस कार्यक्षेत्र में गुजरात का केन्द्रीय स्थान है जो स्वच्छ ऊर्जा के विस्तार में एक प्रेरणादायक मार्ग प्रशस्त कर रहा है। वर्ष 2025 तक 38,000 मेगावाट प्राप्त करने और वर्ष 2030 तक वर्तमान 12,152 मेगावाट की क्षमता से बढ़कर 61,000 मेगावाट से अधिक क्षमता की आकांक्षा के साथ कच्छ हाइब्रिड पार्क के जैसी दूरदर्शी परियोजनाओं के माध्यम से गुजरात का समर्पण स्पष्ट दिखाई देता है, जिसने खुद को भारतीय स्वच्छ ऊर्जा क्रान्ति में अग्रगामी के रूप में स्थापित किया है।”
वर्ष 2025 तक इस राज्य को भारत की नवीकरणीय ऊर्जा की राजधानी बनाने के प्रति इस राज्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की दूरदृष्टि का उदाहरण दिसंबर 2022 तक संस्थापित 6,835 मेगावाट पवन ऊर्जा और 6,325 मेगावाट सौर ऊर्जा हासिल करने के लक्ष्य से परिलक्षित होता है। 13160 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के साथ जीयूवीएनएल गुजरात की प्रधानता को और भी स्पष्ट करती है।
प्रेस वार्ता के समापन के साथ ध्यान 16वीं रिन्यूवेबल एनर्जी इंडिया 2023 एक्सपो (आरईआई) पर केन्द्रित हो गया, जो भारत की नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य को आकार देने के लिए तैयार है। नवाचार पर फोकस के साथ आरईआई एक्सपो 2023 जयपुर-दिल्ली-आगरा ई-हाइवे में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक यातायात, हरित हाइड्रोजन और सौर एकीकरण पर रोशनी डालेगा। बायोगैस, बायो मीथेन और बायो फर्टिलाइज़र उद्योग में प्रगतियाँ भी इसके केंद्रबिंदु होंगे।
भारत में स्थायित्वपूर्ण ऊर्जा के भविष्य में योगदान देने जा रही एक्सपो में सचमुच एक यादगार अनुभव आगंतुकों की प्रतीक्षा कर रहा है।