समर्थ IVF द्वारा डॉ. पारस मजीठिया और डॉ. स्वाति मजीठिया के नेतृत्व में पोरबंदर में नया सेन्टर शुरू

पोरबंदर, 22 नवंबर: फर्टिलिटी और रीप्रोडक्टीव हेल्थकेर में अग्रणी नाम समर्थ IVF द्वारा पोरबंदर में अपने नए फर्टिलिटी सेन्टर के उद्घाटन की घोषणा की गई है। डॉ. पारस मजीठिया (एमबीबीएस, एमएस – ओ एंड जी, फेलो इन एआरटी) और डॉ. स्वाति मजीठिया (एमबीबीएस, डीजीओ) के नेतृत्व में शुरू हुए इस सेन्टर में पोरबंदर के लोगों को इन्फर्टिलिटी का विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध होगा।

एक भव्य उद्घाटन समारोह विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित नेताओं सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे जिसमें पोरबंदर के भाजपा विधायक श्री अर्जुनभाई मोढवाडिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आदरणीय भाई श्री वसंत बावा के आशीर्वाद ने उद्घाटन को और अधिक महत्वपूर्ण व आध्यात्मिक बना दिया। उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख अतिथियों में श्री कांधलभाई जडेजा (विधायक, कुतियाणा) श्री बाबूभाई बोखिरिया (पूर्व कैबिनेट मंत्री, भाजपा) हीरलबा जाडेजा (लायंस गवर्नर) श्री भरतभाई ओडेदरा (पूर्व सांसद, कांग्रेस, पोरबंदर) डॉ. चेतनाबेन तिवारी (नगरपालिका अध्यक्ष, पोरबंदर) डॉ. जितेन वाढेर (अध्यक्ष, आईएमए, पोरबंदर ) डॉ. हीरा खोडियातर (अध्यक्ष,एफओजीएसआई, पोरबंदर ), श्री पंकज अग्रवाल (डीआई जी कोस्टगार्ड, पोरबंदर) तथा पवन शियाळ जैसै प्रमुख महानुभाव भी उपस्थित रहे।

इस प्रसंग पर सभी महेमानो का आभार व्यक्त करते हुए, डॉ. पारस मजीठिया ने कहा कि कपल्स की जरूरतों के अनुरूप और विश्वसनीय फर्टिलिटी केर प्रदान करने के लिए समर्थ आईवीएफ प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि इनफर्टिलिटी के उपचार में विशेषज्ञता के साथ सहानूभूतिपूर्ण रवैया भी जरूरी है ।

 

इस लॉन्च में समर्थ आईवीएफ के सह-संस्थापक डॉ. आतिश लड्ढा, डॉ. हर्षलता लड्ढा और डॉ. कृति पथरीकर भी शामिल हुए जिनके प्रयासो सें फर्टिलिटी केर के क्षेत्र में संस्था का देशभर में सतत सफलतापूर्वक विकास हो रहा है।

हेल्थकेर प्रोफेशनल्स, कोम्युनिटी लीडर्स और स्थानीय निवासियों सहित 1000 से अधिक उपस्थित लोगों के साथ इस कार्यक्रम ने फर्टिलिटी केर की उपलब्धता तथा बढ़ती मांग के समर्थ आईवीएफ की सेवाओं में कोम्युनिटी के विश्वास पर जोर दिया।
समर्थ आईवीएफ जहां गुजरात में अपने केन्द्रो का तेजी से विस्तार कर रहा है जिसमें पोरबंदर का केंद्र माता-पिता बनने की तैयारी कर रहे युगलों के लिए आशा की किरण के रूप में खड़ा है, क्योंकि उनके दरवाजे पर ही विश्व स्तरीय फर्टिलिटी सोल्यूशन्स प्रदान करता है