
टकरामा गांव में केनरा बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूह क्रेडिट कैंप का किया गया आयोजन
केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, सूरत ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए टकरामा गांव में एक स्वयं सहायता समूह क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। श्रीमती के.ए.सिंधु, महाप्रबंधक, प्रायोरिटी क्रेडिट विंग, प्रधान कार्यालय, बेंगलुरु और श्री शंभू लाल, महाप्रबंधक, सर्कल कार्यालय, अहमदाबाद और श्रीमती के.एल. सूरती, डीडीएम, नाबार्ड इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। केनरा बैंक, सूरत के क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुधांश एस. साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। केनरा बैंक के प्रतिनिधि ने वित्तीय साक्षरता, ऋण आवेदन प्रक्रियाओं और भुगतान प्रक्रियाओं पर लोगों का मार्गदर्शन दिया और 50 से अधिक एसएचजी को अनुमोदन पत्र वितरित किए। इसके अलावा, केनरा बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व और केनरा विद्या ज्योति योजना के तहत स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम को वहां मौजूद लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।