बीएनआई द्वारा आयोजित “सूरत बिज़ फेस्ट” की शुरुआत
पहले दिन स्टार्टअप के संस्थापक और निवेशक एक मंच पर आए
सूरत: बीएनआई ग्रेटर सूरत दुनिया के शीर्ष प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में से एक है। बीएनआई द्वारा Triyom Realty और सीआरएमओएन के सहयोग से पहली बार सूरत में “सूरत बिज फेस्ट” का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत शुक्रवार आमोर में हुई। 26 मार्च तक आयोजित बिज फेस्ट का पहला दिन स्टार्टअप इंडिया को समर्पित रहा। जिसमें स्टार्टअप के संस्थापकों और निवेशकों को एक मंच पर लाया गया। साथ ही पैनलिस्ट वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
बिज़ फेस्ट की शुरुआत बीएनआई ग्रेटर सूरत के कार्यकारी निदेशक श्री गौरव सिंघवी के स्वागत भाषण से हुई। फिर 200 से ज्यादा स्टार्टअप फाउंडर्स और 100 से ज्यादा इनवेस्टर्स को एक साथ एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया। तत्पश्चात मुख्य सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें गूगल इंडिया में पार्टनरशिप सॉल्यूशन स्टार्टअप एंड वेंचर कैपिटल के हेड अपूर्वा चमरिया और जेड वाईपीपी इलेक्ट्रिक के को- फाउंडर आकाश गुप्ता ने स्टार्टअप ईको सिस्टम की जानकारी दी। उनके अलावा विभिन्न विषयों पर 18 वक्ताओं के सत्र हुए। इस दौरान स्टार्टअप का प्रेजेंटेशन भी रखा गया।
गौरतलब है कि सूरत बिज़ फेस्ट में ‘10,000 से अधिक व्यापार मालिकों, 500+ व्यावसायिक संस्थाओं, (45+) वक्ता हिस्सा ले रहे हैं। यह फेस्ट 130 से अधिक प्रमुख प्रदर्शकों, 200 से अधिक स्टार्टअप संस्थापकों और BNI इंडिया क्षेत्र के लगभग 40+ प्रतिभागियों के साथ एक आदर्श नेटवर्किंग गंतव्य होगा। इस बिजनेस फेस्टिवल का उद्देश्य सभी उद्योगों के पूरे कारोबारी समुदाय को भाग लेने, नेटवर्क बनाने, सहयोग करने और नई उभरती प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने और बिजनेस ट्रेंड की जानकारी देने के लिए एक साथ लाने का है। इस प्रकार कुल 3 दिनों का उद्देश्य केंद्रित और विकासोन्मुख नेटवर्किंग कार्यक्रम है।
इससे पहले BNI ग्रेटर सूरत के कार्यकारी निदेशक श्री गौरव सिंघवी, सूरत बिज फेस्ट के चेयरमैन अतुल गुप्ता और कॉ – चेयरमैन धारा शाह, सिद्धार्थ भटनागर, अमानत कागजी, डॉ. कुणाल पारेख और जिनय कपाड़िया की उपस्थिति में सूरत बिज़ फेस्ट का उद्घाटन किया।