BNI सूरत द्वारा आयोजित दो दिवसीय बिजनेस कॉन्क्लेव का समापन

कॉनक्लेव में चार देश, 100 से अधिक शहर के 250 से अधिक एग्जीबिटर्स और 10,000 से अधिक लोग लिया भाग

सूरत: बीएनआई ग्रेटर सूरत ने 18 और 19 जनवरी को अपनी फ्लैगशिप इवेंट  बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन किया। रविवार को दो दिवसीय इवेंट का समापन हुआ। इस दौरान 50 करोड़ से अधिक की डील्स हुई। कॉनक्लेव के पहले दिन किनोट स्पीकर के तौर पर भारतीय पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण मौजूद रहे तो दूसरे दिन केपी ग्रुप के फारूक पटेल और संजय रावल ने उपस्थित रहकर सफल बिजनेसमैंन बनने के गुरु सिखाए। कार्यक्रम सरसाना स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया और यह बीएनआई सूरत का अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम था। इस साल के बिजनेस कॉन्क्लेव की थीम कनेक्ट, कोलैबोरेट और को क्रिएट थी। इस दो दिवसीय बिजनेस कॉन्क्लेव में विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञ उपस्थित रहे और पैनल चर्चा के साथ-साथ आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया। इसके साथ ही सेक्टर वाइस बिजनेस मीट, मास्टर क्लास का भी आयोजन किया गया। जिसमें उस क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन देने उपस्थित रहे। इस कॉन्क्लेव में चार देशों, 100 शहरों के 250 एग्जीबिटर्स और 10000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

बिजनेस कॉन्क्लेव के आयोजन के बारे में बीएनआई ग्रेटर सूरत के गौरव सिंघवी और कार्यकारी निदेशक डॉ. निधि सिंघवी ने बताया कि बिजनेस कॉन्क्लेव का उद्देश्य बिजनेस नेटवर्किंग, विचारों के आदान-प्रदान और सहयोग के माध्यम से व्यापार विस्तार के अवसरों के लिए उद्योग जगत के लीडर्स, उद्यमियों और पेशेवरों को एक मंच पर एक साथ लाना था। यह नौवां एडिशन था और अब तक का सबसे बड़ा संस्करण था। इस कार्यक्रम में मेगा टेक्सटाइल, मेगा ज्वैलरी, मेगा ट्रैवल मीट और प्रोडक्ट लॉन्च का आयोजन किया गया। विभिन्न व्यवसायों के लिए अलग-अलग बैठकें और पैनल चर्चाएं आयोजित की गई।

BNI Suratbusiness conclaveFormer Cricketer VVS Laxmansurat