नेशनल सिल्क एक्सपो में उपलब्ध वस्त्रों की श्रेणियां लुभा रही हैं ग्राहकों को
महाराजा अग्रसेन भवन में 27 मई तक चलने वाले नेशनल सिल्क एक्सपो में लेटेस्ट डिजाइन की वेरायटी का खजाना उपलब्ध
सूरत: लग्नसरा और समर सीजन को ध्यान में रखते हुए सूरत के फैशन प्रेमी लोगों के लिए सूरत के सिटीलाइट एरिया के महाराजा अग्रसेन भवन में नेशनल सिल्क एक्सपो का आयोजन किया गया है। 22 मई से इसकी शुरुआत हुई है और 27 मई तक चलेगा। एक्सपो में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रसिद्ध और लोकप्रिय साडिय़ां, सूट, फैशन ज्वैलरी और ड्रेस सामग्री को प्रदर्शित किया गया है। एक्सपो में दूसरे ही दिन जिस तरह की भीड़ उमड़ी उससे ही पता चलता है कि यहां उपलब्ध वस्त्रों की श्रेणियां लोगों को आकर्षित कर रही है। जो इस एक्सपो को मिल रहे प्रतिसाद और सफलता को दर्शाती हैं।
ग्रामीण हस्तशिल्प विकास समिति द्वारा आयोजित इस एक्सपो में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वेरायटी के डिजाइन, पेन्ट्स, कलर कोम्बीनेशन का बड़ा कलेक्शन है। इनमें बनारसी, पटोला, पैठनी, उपाउा, तमिलनाडु से कोयम्बतूर सिल्क, कांजीवरम सिल्क, कर्नाटक की बेंगलुरु सिल्क, क्रेप और जोजेन्ट साड़ी, कश्मीरी साड़ी, बेंगलुरु सिल्क, आंध्र प्रदेश की कलमडरी, पोचमपल्ली, मंगलगीरी, ड्रेस मटेरियल्स उपाडा, गडवाल, धर्माव्राम, प्योर सिल्क आदि शामिल है। शादी के मौसम के लिए विशेष सिल्क और कोटन हेन्डलूम के स्वदेशी चीजों को लोग बहुत पसंद कर रहे है। इसके अलावा अन्य फैशन ज्वैलरी के भी कई वेरायटी उपलब्ध है। श्रेष्ठ हथकरघा और डिजाइनरों द्वारा निर्मित सिल्क की लेटेस्ट वेरायटी का बड़ा खजाना उपलब्ध हैं। एक्सपो मुलाकातियों के लिए सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।