WIRC ऑफिस बेरियर्स सूरत दौरे पर, सूरत डायमंड बुर्स समेत विभन्न संस्थाओं की मुलाकात की
नए क्वालीफाई हुए CA का शपथ ग्रहण समारोह का भी हुआ आयोजन
सूरत: WIRC ऑफिस बैरियर्स की ओर से विभिन्न शैक्षणिक और व्यापारिक संस्थाओं की मुलाकात की गई। साथ ही क्वालीफाई हुए नए CA के लिए शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया।
CA अरुण नारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑफिस बैरियर्स 3 अगस्त सुबह सीए स्टडी सर्कल पहुंचे। उसके बाद यूनिवर्सिटी, चैंबर ऑफ कॉमर्स और सूरत डायमंड बुर्स का दौरा किया और जानकारी हासिल की। शाम पांच बजे न्यू एवेन्यू इन CA प्रोफेशन विषय पर CA अर्पित काबरा और CA केतन सैया का सेमिनार आयोजित हुआ। दौरे के पहले दिन के अंत में WIRC के पूर्व चेयरमैन के साथ इंटरेक्शन का आयोजन किया गया। उसके बाद 4 अगस्त को नए क्वालीफाई हुए CA का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर WIRC के चेयरमैन CA अर्पित काबरा, सेक्रेटरी CA सौरभ अजमेरा, खजांची CA केतन सैया और सूरत के चेयर पर्सन CA अरुण नारंग उपस्थित थे।