90.73 करोड़ की कर वसूली कर सूरत जिला राज्य में अव्वल

सूरत. वित्तीय वर्ष 2025-26 के कर वसूली अभियान की तैयारियों के बीच सूरत जिले ने बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। पिछले वर्ष 90.73 करोड़ रुपये की कर वसूली के साथ सूरत जिला पूरे गुजरात में पहले स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि को और मजबूत करने के लिए जिला सेवा सदन, अठवालाइंस में जिला विकास अधिकारी शिवानी गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कर वसूली की रणनीति तय करते हुए जिला विकास अधिकारी ने सभी पटवारियों और पंचायत कर्मचारियों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। तहसील विकास अधिकारियों को कमजोर प्रदर्शन वाली ग्राम पंचायतों की नियमित समीक्षा करने और निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए गए।
प्रशासन ने बताया कि इस वर्ष पटवारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर और मार्गदर्शक बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि कर वसूली प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया जा सके। साथ ही 80 प्रतिशत या उससे अधिक कर वसूली करने वाली ग्राम पंचायतों को राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रोत्साहन सहायता दी जाएगी।
गौरतलब है कि जिले की 321 ग्राम पंचायतों में से 80 प्रतिशत से अधिक पंचायतों ने लक्ष्य से ज्यादा कर वसूली की थी, जबकि 68 पंचायतों ने 100 प्रतिशत वसूली कर मिसाल कायम की। इसके चलते सूरत जिले को करीब 6 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन सहायता मिलने की संभावना है।

GujaratSamachar Sansaarsurattax collections