एम.डी ड्रग्स बेचने वाला दंपति धराया

सूरत। शहेर के रांदेर पुलिस ने हाई-प्रोफाइल जीवनशैली जीने के लिए ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक पठान दंपति को पकड़ा और उसके कब्जे से 1 लाख 28 हजार 900 रुपये मूल्य की 12.89 ग्राम मेफेड्रोन नामक एम.डी ड्रग्स सहित 1,99 लाख रूपये से ज्यादा का मुद्दामाल जब्त किया है।इस धंधे में उनकी बेटी भी शामिल थी और उसे पुलिस ने वांटेड घोषित कर आगे की जांच पड़ताल शुरू की है।
रांदेर थाना निरीक्षक अतुल सोनाराने बताया की उनके सर्वेलंस स्टाफ के पीएसआई सहित की पुलिस टीमने रांदेर के ताडवाडी स्थित गोमती नगर के एक घर पर छापा मारा गया।पुलिस को सुचना मिली थी की यहां 10 दिन पूर्व शाबरी नगर से मकान खाली कर यहां रहने आई फरजाना उर्फ गोरी अयूब खान उर्फ अय्यूबपु रसीद खान उर्फ अय्यूब बापू पठान मेफेड्रोन नामक एम.डी ड्रग्स बेचने का कारोबार करती थी।छापेमारी के दौरान ड्रग्स मिलने के बाद महिला और उसके पति अयूब खान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।उसके कब्जे से 1 लाख 28 हजार 900 रुपये मूल्य का 12.89 ग्राम मेफेड्रोन नामक एम.डी ड्रग्स जब्त किया है,जांच करने पर पता चला कि यह एम.डी ड्रग्स जथ्था मुंबई के दिलीप उर्फ टकला और जुबेदाखातून मेमण के पास से खरीद कर सूरत लाते थे और बेटी तबसुम उर्फ जोया ताहिर दीवान की मदद से सूरत के बंधानियों को सप्लाई करते थे।पुलिस ने उसकी बेटी समेत तीन को वांछित घोषित कर दिया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक उनकी तीन बेटियों में से अंजुम कुछ महीने पहले भेस्तान आवास में ड्रग्स सप्लाई करते पकड़ी गई थी और जेल में है।