मोबाईल स्नेचर को पुलिस ने दबोचा
सूरत, 14 दिसम्बर
शहर के पिपलोद इलाके में आनंदधाम वृद्धाश्रम से मॉर्निग वॉक पर निकले डॉक्टर अपने मरीज से बात कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो झपटमारों ने डॉक्टर के हाथ से 40 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन छीन कर भाग निकले स्नेचर को डिंडोली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिपलोद में स्थित टी.एम.पटेल स्कूल के पीछे ममता बंगलोज में रहनेवाले डॉ. अशोक दिनेशचंद्र शाह अपनी दिनचर्या के अनुसार मॉर्निग वॉक पर निकले.मॉर्निग वॉक दौरान वह अपने मरीज से मोबाइल पर बात करते हुए आनंदधाम वृद्धाश्रम के सामने सड़क से गुजर रहे थे।तभी उसके पीछे बाइक पर आए दो युवकों में से एक ने डॉक्टर के हाथ से 40 हजार कीमत का वन प्लस 11आर मॉडल का मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गए।घटना के संबंध में डाॅ. अशोक शाह ने उमरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी,इसी बिच डिंडोली पुलिस को सुचना मिली की डॉकटर का मोबाईल फोन झपटने वाला स्नेचर भेस्तान आवास के पास खड़ा है, सुचना के आधार पर पुलिस टीमने उपरोक्त स्थलपर छापा मारकर स्नेचर को गिरफ्तार किया, पूछताछ करने पर अपना नाम डिंडोली के भेस्तान आवास निवासी इमरान उर्फ़ छप्पन शाहिद शेख बताया,पुलिस ने उसके कब्जे से 40 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन जब्त किया।