हत्या के आरोपी को पुलिसने दबोचा
सूरत.शहर के खटोदरा ईलाके से फरार हत्या का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो माह पूर्व वराछा क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे युवक को खटोदरा
गिरफ्तार किया है।
खटोडरा थाना निरीक्षण आर.के धूलियाने बताया कि वराछा आंबावाड़ी आरोपी अनिल थोराट वराछा ईश्वरकृपा सोसायटी निवासी सिद्दार्थ श्रीवास्तव की हत्या में शामिल था। रंजिश के चलते गत 24 सितम्बर 2023 को अनिल ने संदीप बागले, अजय बागले, संजय वसावा, राजेश व अन्य आरोपियों के साथ मिल कर सिद्धार्थ की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह फरार हो गया था। कुछ समय तक अलग अलग ठिकानों पर छिप कर रहने के बाद वह सूरत लौट आया था। इस बीच खटोदरा थाने के सर्वेलन्स स्टाफ के पीएसआई यू.एन जाडेजा अपने स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र की सीमा में गश्त लगा रहे थे,उसी दौरान स्टाफ के एएसआई योगेश साहेबराव तथा हेड कॉन्स्टेबल रामशी रत्नाभाई को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हत्यारोपी को भटार रोड एलबी टर्निग पॉइंट के निकट से पकड़ लिया।