पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तो अन्य पुलिस कर्मी कर्म भूषण अवार्ड से सम्मानित

एलायंस एम्ब्रायडरी द्वारा प्रस्तुत अनीस संस्था द्वारा किया गया पुरस्कार समारोह का आयोजन

फिल्म गदर में खलनायक की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनीष वाधवा स्पेशल गेस्ट के तौर पर रहे उपस्थित

सूरत। महिलाओं और बच्चों के लिए 28 वर्षों से काम कर रही संस्था अपमृत्यु निवारण सहाय (अनीस) द्वारा एलायंस एम्ब्रायडरी के सहयोग से शनिवार  दोपहर 3 बजे कर्म भूषण पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।  संजीव कुमार ऑडिटोरियम में आयोजित इस पुरस्कार समारोह में शहर पुलिस के विभिन्न विभागों और शाखाओं में कार्यरत उन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कर्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिन्होंने महिलाओं और बच्चों के लिए सराहनीय कार्य किया है। वहीं, पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।  इस समारोह में फिल्म गदर में खलनायक की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनीष वाधवा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।

अनीस संस्था की अध्यक्ष गीता श्रॉफ ने कहा कि अनीस संस्था पिछले 28 सालों से महिलाओं और बच्चों के लिए काम कर रही है। पुलिस विभाग भी लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत कर रहा है। ऐसे समर्पित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करने के विचार से यह पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य सहयोग अलायंस एम्ब्रॉयडरी के सुभाषभाई डावर का रहा। एलायंस एम्ब्रायडरी द्वारा प्रस्तुत कर्म भूषण पुरस्कार दोपहर 3 बजे से संजीव कुमार ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । इस मौके पर सांसद और गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल भाई पानशेरिया, मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल, पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर और गदर फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनीष वाधवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने WhatsApp call के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए आयोजकों का उत्साह बढ़ाया।

पुरस्कार समारोह में महिलाओं और बच्चों के लिए सराहनीय कार्य करने वाले शहर पुलिस के विभिन्न पुलिस स्टेशनों, शाखाओं और ट्रैफिक पुलिस के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कर्म भूषण अवार्ड दिए गए। साथ ही पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आलिया फैब्रिक और जय विजय प्रिन्ट द्वारा एकसक्लूजिव लेडीज शुट भी पुलिस कर्मियों को दिए गए। ट्राई स्टार हॉस्पिटल द्वारा हर साल दिया जाने वाला मेडल गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को कोरोना महामारी के दौरान नागरिकों के लिए सराहनीय कार्य करने के लिए दिया गया। साथ ही शहर में ट्रैफिक ब्रिगेड का संचालन करने और सीसीटीवी कैमरा प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाने वाली ट्रैफिक एजुकेशन ट्रस्ट को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।