सचिन में परिवार द्वारा नया मोबाइल देने से मना करने पर 19 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली
क्राइम रिपोर्टर। सूरत: सचिन विस्तार में परिवार ने नया मोबाइल फोन नहीं देने पर 19 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने मोबाइल फोन लेने के लिए पिता से जिद कर रहा था। युवक का 10 दिनों बाद जन्मदिन होने से नया मोबाइल फोन मांग रहा था। लेकिन फोन देने से मना करने पर युवक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के बाद परिवार में शोक का माहौल देखने को मिला। मूल मध्य प्रदेश के निवासी संजीव कुमार शर्मा सचिन जीआईडीसी में श्रीजी प्रवेश सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं। संजीव कुमार शर्मा सचिन जीआईडीसी में लूम्स के खाते में काम करते हैं। साथ ही मां और बड़े भाई कुणाल शर्मा भी नौकरी कर परिवार की आर्थिक रूप से मदद करते हैं। संजीव कुमार शर्मा का 19 साल का बेटा पारस शर्मा का 10 दिन बाद जन्मदिन था। पारस अपने पिता के पास से जन्मदिन के पहले नया मोबाइल मांग रहा था कितने दिनों से पिता के पास नए मोबाइल फोन लेने की जिद कर बैठा था। पिता घर की स्थिति देखते हुए हाल मोबाइल दिलाने से मना कर दिया था और जन्मदिन पर नया मोबाइल फोन देने की बात कही थी। इसी दौरान घर में ही पारस ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिवार में शोक का माहौल देखने को मिला है।